तापमान से बचने के शुरू हुए जतन
जैसलमेर। गर्मी के दौर में दिन-ब-ब हो बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों ने गर्मी से बचने के जतन शुरू कर दिए हैं। दिनों दिन बढ़ रही गर्मी के चलते लोगों ने कूलर व पंखों और एसी की सार-संभाल शुरू कर दी है, वहीं इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर इन उपकरणों की बिक्री भी बढ़ गई है। इन दिनों कूलर, एसी व पंखे मरम्मत करने वाले मिçस्त्रयों की दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है।
लगातार बढ़ रही गर्मी
जिले में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। एक माह पहले तक तापमान जहां तीस डिग्री के आस-पास चल रहा था वहीं इन दिनों 35 और 40 डिग्री के बीच चल रहा है। गत दिनों तो तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था। गर्मी बढ़ने के साथ ही घरों में पंखों का उपयोग शुरू हो गया है। कुछ स्थानों पर तो कूलर व एसी का उपयोग भी होने लगा है।
शुरू हुई सार-संभाल
जिले में गर्मीका दौर शुरू हुए करीब एक माह का समय होने को है। अब तक लोग पंखों से काम चला रहे थे लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का दौर बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोगों ने कूलर व एसी संभालने शुरू कर दिए है। इनकी साफ-सफाई की जा रही है। जो कूलर खराब हो गए हैं, उनकी बॉडी बदली जा रही है तो कहीं पर कूलर के मोटर पंप व पंखों को दुरूस्त करवाया जा रहा है।
इनकी बल्ले बल्ले
घरों में लम्बे अरसे से बन्द पड़े पंखे, कूलर व एसी की सार-संभाल में जुटे लोग इन्हें फिर से शुरू करने में लगे हैं। कहीं पंखे जाम हो गए हैं तो कहीं कूलर की बॉडी खराब हो गई है। लोग एसी की भी सर्विस करवाने के बाद उसे शुरू करना चाहते हैं। ऎसे में इलेक्ट्रोनिक्स का काम करने वाले मिçस्त्रयों की इन दिनों बल्ले-बल्ले हो गई है।
बढ़ी ग्राहकी
गर्मी में पंखों, कूलर व एसी की बिक्री अचानक बढ़ी है। इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर विभिन्न कंपनियों के उत्पाद सजे हुए हैं वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रेट को लेकर भी प्रतिस्पर्घा बनी हुई है। दुकानदार अपने-अपने सामान को बेहतर और सस्ता बताते हुए उसकी बिक्री में लगे हुए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top