मोहनगढ मे एक लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
जैसलमेर। पुलिस को अवैध शराब के कारोबारियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत करीब एक लाख रूपए की अवैध अंग्रेेजी शराब बरामद करने मे सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिले मे शराब तस्करों के विरूद्व चलाई जा रही मुहिम के तहत सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे मुखबिर ने पुलिस थानाधिकारी मुकेश चावड़ा को इत्तला दी कि नेहड़ाई स्थित शहीद बीरबल शाखा की आरडी 73 से पश्चिम की तरफ किशोरसिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी पोकरण अपने मुरब्बे मे बनी ढाणी पर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर थानाधिकारी चावड़ा मय जाब्ता हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम, कांस्टेबल तुलछाराम, पपूराम, शिवकुमार, चन्दाराम, प्रदीपकुमार मय सरकारी वाहनचालक ओमप्रकाश के थाना से रवाना होकर 73 आरडी एसबीएस स्थित किशोरसिंह के मुरब्बा पर पहुंचे जहां मुरब्बे में बनी ढाणी मे तलाशी के दौरान सफेद रंग के 31 कार्टून मिले। इन कार्टूनो मे अंगे्रजी शराब के पव्वे भरे पाए गए। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी किशोरसिंह को गिरफ्तार किया और मोहनगढ़ में आबकारी अधिनियम मे मामला दर्ज किया।
जैसलमेर। पुलिस को अवैध शराब के कारोबारियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत करीब एक लाख रूपए की अवैध अंग्रेेजी शराब बरामद करने मे सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिले मे शराब तस्करों के विरूद्व चलाई जा रही मुहिम के तहत सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे मुखबिर ने पुलिस थानाधिकारी मुकेश चावड़ा को इत्तला दी कि नेहड़ाई स्थित शहीद बीरबल शाखा की आरडी 73 से पश्चिम की तरफ किशोरसिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी पोकरण अपने मुरब्बे मे बनी ढाणी पर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर थानाधिकारी चावड़ा मय जाब्ता हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम, कांस्टेबल तुलछाराम, पपूराम, शिवकुमार, चन्दाराम, प्रदीपकुमार मय सरकारी वाहनचालक ओमप्रकाश के थाना से रवाना होकर 73 आरडी एसबीएस स्थित किशोरसिंह के मुरब्बा पर पहुंचे जहां मुरब्बे में बनी ढाणी मे तलाशी के दौरान सफेद रंग के 31 कार्टून मिले। इन कार्टूनो मे अंगे्रजी शराब के पव्वे भरे पाए गए। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी किशोरसिंह को गिरफ्तार किया और मोहनगढ़ में आबकारी अधिनियम मे मामला दर्ज किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें