नाचते-गाते निकली सैन महाराज की शोभायात्रा
संत शिरोमणि श्री सैनजी महाराज की 712 वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। स्थानीय संत परमानंद आश्रम स्थित सैनजी महाराज मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में शामिल लोग सैनजी महाराज के जयकारे लगा माहौल को धर्ममय बना दिया। वहीं झांकियों ने आमजन को सैनजी महाराज के आदर्शों व देवी-देवताओं के प्रसंगों से साक्षात करवाया।
आरती से हुई कार्यक्रमों की शुरुआत
श्री सैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र सैन ने बताया कि जयंती के अवसर पर मंदिर में आरी के साथ कार्यक्रम शुरू हुए। इसके बाद संत परमानंद व सैन समाज नगर अध्यक्ष लालचंद जसोड़ ने जयघोष के साथ शोभायात्रा को रवाना किया।
शोभायात्रा में सबसे आगे धर्ममय स्वर लहरिया बिखेरते बैंड दल, घुड़सवार, मंगल कलश लिए महिलाएं व बालिकाएं, ढोल की थाप पर नाचते युवा चल रहे थे। इसके बाद सैनजी महाराज का रथ, शिव भगवान, सूर्य को मुहं में लेते बाल हनुमान, मां तुलजा भवानी को तलवार भेंट करते छत्रपति शिवाजी, कृष्ण भक्त सैन महाराज व लक्ष्मी-सरस्वती-दुर्गा की झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा में पुरुषोत्तम शेरा, कालूराम तंवर, नीरज गोयल, सोहन अभुरिया, राहुल शेरा, विजय जसोड़, विक्की तंवर, स्वरूप जसोड़, सुरेश शेरा समेत कई युवाओं ने व्यवस्थाएं संभाली। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। जहां समाज की स्थिति पर चर्चा की गई। नगरपालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, समाजसेवी मूलाराम मंसूरिया, पार्षद दमाराम माली के आतिथ्य में श्रेष्ठ शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाले होनहारों व झांकियों में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। बाड़मेर प्रधान धाईदेवी ने श्री सैन समाज को तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं डांगरी के पदमाराम पुत्र पूनमाराम वीरा ने बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक हासिल करने वाले समाज के दस विद्यार्थियों को पच्चीस सौ रुपए नकद व सैन समाज को एक कंप्यूटर देने की घोषणा की। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरित किया गया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें