आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते आठ गिरफ्तार
बाड़मेर/बालोतरा त्न पुलिस ने बालोतरा व बाड़मेर शहर से रविवार को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह को बालोतरा से तो दो को बाड़मेर से गिरफ्तार किया गया। बालोतरा थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली कि वार्ड संख्या 33 स्थित नट बस्ती में साबिर खां पुत्र हनीफखां के घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर टीम ने दबिश दी तो साबिर खां के अलावा सलमान पुत्र शकूरखां, उस्मानशाह पुत्र रहमानखां निवासी एमटीएम स्कूल के पास, सलीम पुत्र अल्लाबक्स खां, इंसाफ पुत्र सलीमशाह निवासी वार्ड नं. 24 व शांतिलाल पुत्र गोरखाराम निवासी रेबारियों का टांका क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे थे। इन सभी को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से मिली हिसाब की डायरी के मुताबिक वे पुलिस दबिश तक 13लाख, 31हजार, 740 रुपए का सट्टा लगा चुके थे। उनके पास से एक टीवी, 9 मोबाइल व चार्जर भी बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह बाड़मेर पुलिस ने न्यू जटियावास में दो जनों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से साढ़े पांच लाख रुपए के हिसाब की डायरी, टीवी समेत अन्य सामग्री जब्त की गई। एसपी संतोष चालके ने बताया कि प्रशिक्षु आरपीएस अमृत जीनगर ने शहर के न्यू जटियावास में स्थित एक मकान में क्रिकेट मैच के सट्टा लगाते हुए मांगीलाल पुत्र विरदीचंद जैन निवासी महाबार रोड बाड़मेर व खेतमल पुत्र शंकरलाल जैन निवासी फकीरों का तला को पकड़ा। इनके पास 5 लाख 49 हजार रुपए के हिसाब की पर्चियां, एक टीवी, तीन मोबाइल, तीन चार्जर, कैल्कुलेटर, टीवी समेत अन्य सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें