बच्चों ने गटका पोलियो ड्रॉप 
पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण 
बाड़मेर
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में रविवार को जिले में 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यह पहले चरण से 0.60 प्रतिशत कम रही। चौहटन ब्लॉक में सबसे ज्यादा बच्चों ने ड्रॉप पिया। रेगिस्तान विकलांग संगठन ने 132 केबी जीएसएस के सामने स्थित कार्यालय में पोलियो बूथ लगा बच्चों को दवा पिलाई। इसी तरह जागो ग्रामीण विकास संस्थान ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। राजकीय अस्पताल में अस्पताल पीएमओ डॉ. आर.के माहेश्वरी ने नवजात शिशु को पोलियो की पहली खुराक पिलाकर दूसरे चरण का शुभारंभ किया। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने भी कई जगहों पर पोलियो बूथों का निरीक्षण किया एवं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पोलियो बूथों पर सवेरे से ही बच्चों को लेकर माताओं ने पोलियो की खुराक पिलवाई। ग्रामीणों क्षेत्रों में अभियान का अधिक क्रेज देखने को मिला। 
चौहटन ब्लॉक रहा अव्वल: 
पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में भी चौहटन ब्लॉक में सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिला। यहां 67.66 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। हालांकि यह पहले चरण से 3.34 कम रही। वहीं दोनों पीएमओ अस्पतालों में जिले में सबसे कम लक्ष्य हासिल किया गया। बाड़मेर राजकीय अस्पताल में 32.15 प्रतिशत व बालोतरा नाहटा अस्पताल में 33.78 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया। बाड़मेर राजकीय अस्पताल में पहले चरण की अपेक्षा करीब 5 प्रतिशत लक्ष्य कम रहा वहीं बालोतरा स्थित नाहटा अस्पताल में 2.57 की वृद्धि हुई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top