राजेन्द्र राठौड़ को 9 तक भेजा जेल 
जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित दारासिंह एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ को 9 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। राठौड़ को गुरूवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट में राठौड़ के खिलाफ चार्जशीट पेश की,जिस पर 9 अप्रेल को सुनवाई होगी। 
मिलेगा घर का खाना 
कोर्ट में राजेन्द्र राठौड़ के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को दिल की बीमारी है इसलिए उनको घर से खाना मंगाने की अनुमति दी जाए। साथ ही उनके लिए जेल में अलग सेल की व्यवस्था की जाए। साथ ही उनका रोजना मेडिकल चैकअप हो। कोर्ट ने उनके इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। 
राठौड़ पर हत्या की साजिश का आरोप
सीबीआई ने दारिया मुठभेड़ प्रकरण में गुरूवार को पूरक चार्जशीट पेश की। इसमें राठौड़ पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। राठौड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 के तहत मामला दर्ज किया है। राजेन्द्र राठौड़ पर हत्या की साजिश रचने और अपहरण का आरोप लगाया गया है। सीबीआई के अधिकारियों ने चार्जशीट पेश करते वक्त कहा कि दारिया मुठभेड़ प्रकरण में जिस मिसिंग लिंक की तलाश थी वह राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी से मिल गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top