धरना 11 वें दिन जारी, चौधरी आईसीयू में
बालोतरा
बालोतरा उद्योग बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले बेरोजगार मजदूरों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना गुरुवार को 11वें दिन भी जारी रहा। धरने में उदाराम सियाग, हीराराम भाखर, राजूराम गोदारा, जैनाराम शर्मा, मगाराम जाणी, चनणाराम चौधरी, महावीर गहलोत व बाबूराम सहित क्रमिक अनशन पर रहे। धरनार्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप रोजगार दिलाने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने पुलिस की ओर से किए हुए मुकदमे वापिस लेने तथा झूठा फंसाने वाले पुलिस कर्मियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने घायलों को मुआवजे के साथ बेरोजगार मजदूरों को रोजगार दिलाने की मांग की। उन्होंने मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की। चौधरी आईसीयू में भर्ती : इधर मजदूरों का नेतृत्व करने भाजपा नेता कैलाश चौधरी गुरुवार को भी अनशन पर रहे। उन्हें जोधपुर स्थित एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। चौधरी ने मांगे नहीं माने जाने तक अनशन नहीं तोडऩे की चेतावनी दी। जमानत याचिका खारिज :सेशन एवं जिला न्यायाधीश सुखपाल बुंदेल के समक्ष गुरुवार को कैलाश चौधरी सहित छह आरोपियों की जमानत याचिका पेश की गई। वकीलों की बहस सुनने व पत्रावली के साक्ष्य देखने के बाद न्यायाधीश ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें