शुटिंग के दौरान जॉन हुए जख्मी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को एक एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में हेयरलाइन फैक्चर हो गया है। ऎसे में जॉन को अगले छह दिन आराम करने की सलाह दी गई है। फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि जॉन और चेतन हंसराज मारपीट का एक सीन कर रहे थे। यह सिंगल शॉट सीन था जो कि परफेक्ट आना था। इसी सीन के दौरान उनके पैर में हेयरलाइन फैक्चर हो गया। इसके कारण जॉन जख्मी हो गए। गुप्ता ने कहा कि जॉन को दर्द है ऎसे में डॉक्टर ने उन्हें छह दिन आराम करने की सलाह दी है। इसलिए अब छह दिन फिल्म की शूटिंग नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले भी जॉन को इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान गलती से जुनियर आर्टिस्ट के मुक्का मारने से नाक में चोट आई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top