विद्या के साथ काम करना चाहते हैं आमिर
दिल्ली। विद्या बालन के अभिनय से आमिर खान भी प्रभावित हो गए हैं, इसलिए उन्होंने विद्या के साथ काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की है।विद्या बालन का ये सफर पा से शुरू हुआ इसके बाद इशकिया, नो वन किल्ड जेसिका द डर्टी पिक्चर और अब कहानी। इन फिल्मों में विद्या के दमदार अभिनय को सबने सराहा। यही नहीं विद्या को बॉलीवुड के हीरो और लेडी आमिर खान के नाम से पुकारा जाने लगा है।लेकिन आमिर खान कहते हैं विद्या को उन्हीं के नाम से पुकारा जाना चाहिए, वो एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं, मुझे उनके साथ काम करने में अच्छा लगेगा। हालांकि आमिर ने विद्या की कहानी नहीं देखी है। लेकिन उसकी बहुत तारीफ सुनी है। विद्या बहुत अच्छा कर रही है और उसे मुबारकबाद देता हूं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top