सचिन के लिए एक गीत की रचना करेंगे कैलाश खेर
लंदन। हिंदी फिल्म जगत के लोकप्रिय गायक कैलाश खेर क्रिकेट जगत में सौ अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के बेजोड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सम्मान में एक गीत लिखने की योजना बना रहे हैं। अपने नए एलबम 'रंगीले' के जारी होने के बाद खेर इस समय भारत, इंडोनेशिया और बाली के कई शहरों में अपना कार्यक्रम पेश कर रहे हैं।इससे पहले 18 मार्च को वह अपने बैंड कैलाशा के साथ ढाका गए थे और तेंदुलकर के साथ मुलाकात की थी। तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर अपना शतकों का शतक पूरा किया था। तेंदुलकर के शानदार खेल उपलब्धियों से प्रेरित होकर खेर अब उन पर एक विशेष गीत लिख रहे हैं और उसका धुन तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एक ऐसी धुन तैयार रहा हूं जो उनके व्यक्तित्व को दर्शाता हो। यह एक भावुकता से भरा गीत होगा। जब मैं सचिन के सामने गाऊंगा तो यह मुझे एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। सचिन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।'

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top