टीएमसी सांसद के गनर ने यात्री पर तानी गन
कोलकता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दास्तिदार के गनर ने सोमवार को राजधानी एक्प्रेस में दो यात्रियों पर पेशाब कर दिया। इसके बाद गनर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर यात्रियों को मुंह बंद रखने की धमकी दी। इन यात्रियों में से एक कोलकाता हाईकोर्ट में वकील है। आर्यक दत्ता नाम के एक यात्री ने इस बारे शिकायत दर्ज कराई है।
दत्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने साथी के साथ इलाहाबाद जा रहे थे। रात दस बजे आरोपी गनर ने दत्ता के साथी के ऊपर पेशाब कर दिया। दत्ता के अनुसार गनर शराब के नशे में था। दत्ता ने जब देखा तो उन्होंने गनर को धक्का देकर पीछे हटाया लेकिन उसने फिर से खड़ा होकर उनके सुटकेस पर पेशाब कर दिया। इसके बाद गनर ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और उन्हें चुप रहने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत टीटी से की और बाद में इलाबाद स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कराई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top