जयपुर में आंधी,सीएम का दौरा टला 
 
जयपुर। पश्चिमी दबाव के चलते पूरे प्रदेश में धूल भरी आंधियां चलनी शुरू हो गई है। तेज हवा के कारण कई जिलों में पारा सात डिग्री गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार आंधियों का दौर तीन चार दिन तक रहेगा। जयपुर में सुबह धूल भरी हवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दौसा व कोटपूतली रवानगी को अटका दिया।
मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार सुबह सरकारी हेलिकॉप्टर से दौसा व कोटपूतली जाने वाले थे। वहां पर उन्हें बालिकाओं को स्कूटी वितरण करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना था। तेज हवा व धूल के कारण खराब हुए मौसम के चलते हेलिकॉप्टर की उड़ान को कुछ समय के लिए टाल दिया गया। बाद में अंधड़ कम न होने पर सीएम ने अपना दौरा रद्द कर दिया है।मौसम विभाग के निदेशक एसएस सिंह ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर में 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने से यह दबाव बना है। धूल भरी आंधियां चलने से अभी तापमान में और गिरावट होगी। मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते जयपुर में सुबह से ही लोग धूल से परेशान नजर आए। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई जो अस्थमा और सांस की बीमारी से पीडित हैं। ऎसे लोग सुबह घूमने तो निकले लेकिन वातावरण में गर्द के कारण सांस लेने में परेशानी होने लगी और जल्दी घर लौटना पड़ा। सवाई मानसिंह अस्पताल के अस्थमा रोग विशेष्ाज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह के अनुसार ऎसे मौसम में सांस के मरीजों को एहतियात बरतने की जरूरत है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top