फिर हुआ बाड़मेर में लाठीचार्ज
बाड़मेर जिले  के बायतू इलाके में हुई दो युवको की हत्या ने बाड़मेर शहर में उपद्रव के हालात पैदा कर डाले हैं ! आज सुबह बाड़मेर शहर में हंगामा करके बाज़ार बंद करवाने को पहुंचे प्रदर्शन कारियों ने जब बाज़ार में दुकाने जबरन बंद करवाने की कोशिश की तो पुलिस की लाठिया बरसी और ग्यारह जनों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर दिया हैं ! इस हफ्ते बाड़मेर में बालोतरा के बाद दूसरी बार लाठीचार्ज हुआ हैं !
बाड़मेर के बायतू इलाके में एक दिन पहले हुई हत्या की आग भड़क गई हैं और बाड़मेर में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल हो चले हैं ! इस हफ्ते में दूसरी मर्तबा बाड़मेर पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा ! बायतू में कथित हत्या के विरोध में बाड़मेर बाज़ार को बंद करवाने को पहुंचे आन्दोलन कारियों को पुलिस ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा ! पुलिस के कार्मिको को जब एस पी ने लाठीय बरसाने के आदेश दिए तो मानो उनको इसी का इंतज़ार था जो जहां नज़र आया वो पुलिस के हाथो बुरी तरह से पिटा ! वही बाड़मेर एस पी संतोष चाल्के के मुताबिक आज सुबह   रावणा राजपूत समाज के लोगो ने शरू में शातीपूर्ण तरीके बाज़ार बद करवा रहे थे उसके बाद 
उन लोगो ने तोड़-फोड़ शरू कर दी तब हमें मजबूरन उन्हें खदेरना पड़ा, और इस मामले में  ११ लोगो को शाती भग करने का आरोप में गिरफ्तार किया है और पुलिस द्वारा मुकंदमे दर्ज किये जायगे और अगर किशी व्पारी द्वारा मुकंदमा  दर्ज करवया जायगा तो किया जायगा ! 
इस घटना के बाद बाड़मेर में रावणा राजपूत समाज के द्वारा घटना की निंदा करते हुए आन्दोलन के बारे में विचार विमर्श शुरू कर दिया गया हैं !
गौरतलब हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर स्थित माडपुरा बरवाला की सरहद में नागाणा थानान्तर्गत जयराम की ढाणी फांटे के पास शनिवार सुबह साढ़े दस बजे एक स्कार्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत की घटना से गुस्साएं रावणा राजपूत समाज के लोगों ने बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटनास्थल से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस के अनुसार नागाणा थानान्तर्गत जयराम की ढाणी फांटे के पास स्कार्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार घनश्याम उर्फ रिंकू (26) पुत्र खेतसिंह व सुरेश सिंह (20) पुत्र जगदीश सिंह निवासी बाड़मेर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। टक्कर के बाद आरोपी चालक स्कार्पियों को माडपुरा बरवाला गांव की तरफ भगा ले गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top