बाजार ने रफ्तार पकड़ी, रुपया भी मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारोबारी सुधार को देखते भारतीय शेयर बाजार में मजबूती जारी है। दोपहर 12.40 बजे बीएसएसी का संवेदी सूचकांक 78.72 अंक उछलकर 17,131.50 अंकों पर कारोबार कर रहा था। एनएससी का संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.00 अंकों की तेजी के साथ 5,205.25 पर था।
डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी
भारतीय शेयर बाजारों में मजबूती का असर रुपए में देखने को मिला है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे उछलकर 51.13 के स्तर पर खुला। डीलरों का कहना है कि विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ने, यूरो में उछाल और अन्य एशियाई मुद्रों में मजबूती के कारण रुपए में मजबूती देखी गई है।
सुबह 9.16 बजे बाजार
सुबह 9.16 बजे बीएसएसी का संवेदी सूचकांक 155.06 अंक ऊपर चढ़कर 17,207.84 पर कारोबार कर रहा था, वहीं एनएससी का संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.60 अंक की तेजी के साथ 5,215.85 पर था। इससे पहले सेंसेक्स 154 अंकों की तेजी के साथ 17,207 पर खुला वहीं निफ्टी 59 अंक चढ़कर 5,243 पर कारोबार शुरू किया।
एशियाई बाजारों में भी मजबूती
एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। निक्केई, हैंग सैंग, स्ट्रेट टाइम्स में 1.5-1 फीसदी की तेजी हैं। वहीं कॉस्पी, ताइवान इंडेक्स, शंघाई कंपोजिट 0.5-0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। अमेरकी बाजारों में भी एक से दो फीसदी की बढ़त दिख रही है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 309 अंक की गिरावट के साथ 17,052.78 पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी में 93.95 अंकों की गिरावट आई और यह 5,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे लुढ़कते हुए 5,184.25 अंक पर बंद हुआ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top