गोवा में पेट्रोल हुआ 11 रुपये सस्ता
पणजी। जहां महंगाई के बोझ तले आम आदमी मरा जा रहा है। वहीं गोवा सरकार ने हैरंत अंगेज फैसला कर के सब को चौंका दिया है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को राज्य में पेट्रोल का मूल्य प्रति लीटर 11 रुपये घटाने का प्रस्ताव रखा। इससे गोवा में पेट्रोल की कीमत देश में सबसे कम हो सकती है।
गोवा सरकार का कहना है कि उसने अपने प्रदेश की जनता से वादा किया था जो वो हर हालत में पूरा करने जा रहे है। आपको बता दें कि गोवा में तीन मार्च के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पेट्रोल की कीमत घटाकर 55 रुपये तक करने का वादा किया था।राज्य में पार्टी के सत्ता में आने के बाद पर्रिकर ने अपना पहला बजट पेश करते हुए कहा, मैं यात्रियों को महंगाई से बचाने के लिए पेट्रोल की कीमत 11 रुपये प्रति लीटर घटाने का प्रस्ताव रखता हूं।बजट पारित हो जाने के बाद गोवा में पेट्रोल की कीमत 55 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो देश में सबसे सस्ती होगी। अभी गोवा में पेट्रोल की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top