कीमोथेरेपी खत्म, युवराज को अस्पताल से मिली छुट्टी
नई दिल्ली | अमेरिका के शहर बॉस्टन में फेफड़े में ट्यूमर से उबरने के लिए कीमोथेरेपी करा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। युवराज के अप्रैल में स्वदेश लौटने की उम्मीद है। युवराज को कीमोथेरेपी के तीसरे और अंतिम चरण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो अब पूरा हो गया है। रविवार को ट्वीटर के माध्यम से युवराज ने अपने कीमोथेरेपी के पूरा होने की जानकारी दी।युवराज ने ट्वीट किया, "कीमोथेरेपी का तीसरा चरण पूरा हो गया है। अस्पताल से मुझे छुट्टी मिल गई है और आज से मैं आजाद हूं। जल्द ही मैं इस बीमारी से पूरी तरह उबर जाउंगा। मैं घर लौटने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।" युवराज का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा था जिस अस्पताल में सात बार के टूर डी फ्रांस जीतने वाले अमेरिकी साइकिल चालक लांस आर्म्सट्रांग ने अपने कैंसर का इलाज कराया था। बीते महीने लांस ने युवराज के जल्द स्वस्थ होने का संदेश भेजा था। इलाज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले ने युवराज से मुलाकात की थी। युवराज ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि कुम्बले से मिलने के बाद उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ था। उल्लेखनीय है कि युवराज इस वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में इलाज के लिए अमेरिका गए थे।
नई दिल्ली | अमेरिका के शहर बॉस्टन में फेफड़े में ट्यूमर से उबरने के लिए कीमोथेरेपी करा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। युवराज के अप्रैल में स्वदेश लौटने की उम्मीद है। युवराज को कीमोथेरेपी के तीसरे और अंतिम चरण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो अब पूरा हो गया है। रविवार को ट्वीटर के माध्यम से युवराज ने अपने कीमोथेरेपी के पूरा होने की जानकारी दी।युवराज ने ट्वीट किया, "कीमोथेरेपी का तीसरा चरण पूरा हो गया है। अस्पताल से मुझे छुट्टी मिल गई है और आज से मैं आजाद हूं। जल्द ही मैं इस बीमारी से पूरी तरह उबर जाउंगा। मैं घर लौटने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।" युवराज का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा था जिस अस्पताल में सात बार के टूर डी फ्रांस जीतने वाले अमेरिकी साइकिल चालक लांस आर्म्सट्रांग ने अपने कैंसर का इलाज कराया था। बीते महीने लांस ने युवराज के जल्द स्वस्थ होने का संदेश भेजा था। इलाज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले ने युवराज से मुलाकात की थी। युवराज ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि कुम्बले से मिलने के बाद उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ था। उल्लेखनीय है कि युवराज इस वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में इलाज के लिए अमेरिका गए थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें