राहुल के लिए मोदी सबसे बड़ी चुनौती
वाशिंगटन। अगले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के सामने सबसे बड़ी चुनौती होंगे। टाइम मैगजीन ने यह बात कही है। मैगजीन के एशियाई एडिशन में मोदी को कवर पेज पर जगह दी गई है। मैगजीन के मुताबिक हालिया यूपी विधानसभा चुनाव के बाद मोदी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होंगे। यूपी में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था।
मैगजीन का कहना है कि लोकसभा चुनाव में दो साल रहे हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि राहुल गांधी पार्टी में नई जान फूंक देंगे लेकिन हालिया विधानसभा में हुए नुकसान के बाद ऎसा मुश्किल लग रहा है। मैगजीन में मोदी मीन्स बिजनेस बट केन ही लीड इण्डिया शीर्षक से छपी स्टोरी में कहा गया है कि 61 साल के मोदी ही वह शख्स हैं जिनका नाम और ट्रैक रिकॉर्ड कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के लिए चुनौती बन सकते हैं।
पत्रिका में मोदी को एक "विवादास्पद, महात्वाकांक्षी एवं चतुर राजनीतिज्ञ बताया गया है।" पत्रिका के मुताबिक, "ज्यादातर भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में किसी भी ऎसे व्यक्ति को चुनने से परहेज करेंगे जिसका नाम वर्ष 2002 के गुजरात दंगों से जुड़ा हो। मोदी को भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने का मतलब होगा देश की राजनीतिक धर्मनिरपेक्ष परम्परा को खारिज करना और इससे पाकिस्तान में जहां मोदी से नफरत किया जाता है, के साथ भारत का तनाव निश्चित रूप से बढ़ेगा।"
टाइम के अनुसार, "लेकिन एक वर्ग जब किसी ऎसे व्यक्ति के बारे में सोचता है कि जो देश को भ्रष्टाचार के दलदल और निकम्मेपन से उबार सकता हो, एक ऎसा नेता जो देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए चीन की बराबरी पर ला दे तो निश्चित रूप से मोदी का नाम आता है।"
अमेरिकी पत्रिका का कहना है कि मोदी अगले आम चुनावों में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के सम्भावित उम्मीदवार राहुल गांधी को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।पत्रिका के मुताबिक, "भारत के वर्ष 2014 के आम चुनाव होने में अभी दो वर्ष शेष हैं और कांग्रेस अपने युवा तुर्क सोनिया गांधी के पुत्र राहुल के बारे में सोचती है कि वह पार्टी में एक नया उत्साह पैदा करेंगे लेकिन हाल ही में विधानसभा चुनावों में मिली जबर्दस्त हार से राहुल कमजोर नजर आ रहे हैं।"

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top