कठपुतली बोलेगी कल की बात 
बाड़मेर भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब लोककलाओं में झलकता है। इन्हीं लोककलाओं में कठपुतली कला भी शामिल है। यह देश की सांस्कृतिक धरोहर होने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम भी है, लेकिन आधुनिक सभ्यता के चलते मनोरंजन के नित नए साधन आने से सदियों पुरानी यह कला अब लुप्त होने के कगार पर है। ऐसे में राज्य भर में जल चेतना और पेयजल की गुणवत्ता को लेकर काम करने वाले राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्टि्रय पेयजल गुणवत्ता मिशन , सी सी डी यू जल्द ही इसी कठपुतली को चेतना का आधार बनाने जा रही है . जिले के ग्रामीण इलाको में जहा कठपुतली शो के जरिये आम अवाम में पानी की बचत और पानी के अपव्यय को रोकने के लिए ख़ास सन्देश दिया जायेगा . 
राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्टि्रय पेयजल गुणवत्ता मिशन के तहत इस यात्रा को धरातल पर उतरा जा सकता है . सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि भारत में पारंपरिक पुतली नाटकों की कथावस्तु में पौराणिक साहित्य, लोककथाएं और किवदंतियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पहले अमर सिंह राठौड़, पृथ्वीराज, हीर-रांझा, लैला-मजनूं और शीरी-फरहाद की कथाएं ही कठपुतली खेल में दिखाई जाती थीं, लेकिन अब साम-सामयिक विषयों, महिला शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, परिवार नियोजन के साथ-साथ हास्य-व्यंग्य, ज्ञानवर्ध्दक व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम दिखाए जाने लगे हैं। रीति-रिवाजों पर आधारित कठपुतली के प्रदर्शन में भी काफी बदलाव आ गया है। अब इसी कठपुतली के जरिये आम जनता में पानी बचाने का सन्देश दिया जायेगा . कठपुतली शो के जरिये जल बर्बादी को रोकने की बात बताई जाएगी । अलग अलग कहानियों के जरिये जनता को बतया जायेगा की पानी का दुरुपयोग कभी नहीं करना चाहिए। पानी का मोल पहचानना चाहिए। शहरों में लोग पानी का मूल्य नहीं समझते हैं शहरवासियों से पानी बचत एवं दुरुपयोग रोकने हेतू प्रयास कर सहयोग करना चाहिए . सिंह ने बताया कि छोटे-छोटे लकड़ी के टुकड़ों, रंग-बिरंगे कपड़ों पर गोटे और बारीक काम से बनी कठपुतलियां हर किसी को मुग्ध कर लेती है। कठपुतली के खेल में हर प्रांत के मुताबिक भाषा, पहनावा व क्षेत्र की संपूर्ण लोक संस्कृति को अपने में समेटे रहते हैं। राजा-रजवाड़ों के संरक्षण में फली-फूली इस लोककला का अंग्रेजी शासनकाल में विकास रुक गया। पुरानी फ़ल्मिों और दूरदर्शन के कई कार्यक्रमों में कठपुतलियों का अहम किरदार रहा है, मगर वक़्त के साथ-साथ कठपुतलियों का वजूद ख़त्म होता जा रहा है। इन विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मक बात यह है कि राज्य भर में जल चेतना और पेयजल की गुणवत्ता को लेकर काम करने वाले राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्टि्रय पेयजल गुणवत्ता मिशन , सी सी डी यू जल्द ही इसी कठपुतली को चेतना का आधार बनाने जा रही है . 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top