कॉलेजों में बैन होगी कोल्ड ड्रिंक्स
जयपुर। राजस्थान के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की हेल्थ को लेकर कॉलेज निदेशालय कुछ नए कदम उठाने की तैयारी में है। नए सत्र से ही कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में तमाम तरह के जंक फूड पर भी रोक लगाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए कॉलेज निदेशालय ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को लिखा है। इससे पहले कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में तंबाकू और गुटखों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
कोल्ड ड्रिक्स की जगह छाछ :नए सत्र से राज्य के सभी कॉलेजों में थम्सअप और पेप्सी सहित अन्य कोल्ड ड्रिक्स की जगह देशी पेय जैसे छाछ और लस्सी ले लेंगे। कॉलेज की कैंटीनों में पिज्जा, बर्गर और अन्य तरह के जंक फूड खाने वालों को अब देसी फूड जैसे पंराठा, खमण और अन्य तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे। कॉलेज कैंटीन संचालक भी सरकार के इस नए कदम का फायदा उठाने को तैयार हैं। विश्वविद्यालय से जुडे एक कॉलेज में कैंटीन संचालक का कहना है कि सरकार के इस नए फैसले से कैंटीन संचालकों की आमदनी कुछ बढ़ जाएगी। वैसे भी फास्ड फूड और कोल्ड ड्रिंक्स में इतनी बचत नहीं थी।
छात्रों की हेल्थ के लिए उठाया कदम : सूत्रों की मानें तो कॉलेज निदेशायल ने ये कदम कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की हेल्थ को लेकर उठाया है। अधिकारियों का मानना है कि पढ़ाई के दौरान ही छात्रों में अच्छी आदतें आएंगी तो ये उनके जीवन में उनके लिए काम आएगीं। जंक फूड के प्रयोग से मोटापा और आलस जैसी कई समस्याएं आम हैं। यही कारण है कि नए सत्र से सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए जंक फूड का प्रयोग बंद करने की तैयारी है।
तंबाकू फ्री जोन घोçष्ात : कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को कुछ दिन पहले एक निर्देश निकालकर पहले ही तंबाकू फ्री जोन घोçष्ात कर दिया गया है। इसके लिए कॉलेज निदेशालय ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। कॉलेजों में तंबाकू और अन्य मादक पदार्थो को रोकने के लिए कॉलेज के प्रोफसर, छात्र और स्थानीय पुलिस मिलकर काम करेंगे। किसी भी व्यक्ति के चाहे वह प्रोफेसर, स्टॉफ या फिर छात्र तंबाकू या गुटखा लेकर कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top