न्यायिक जांच के आदेश
भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में गुरुवार को हुई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र कुमार की हत्या की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं कुमार के पिता ने इस हत्या को 'राजनीतिक षड्यंत्र' करार दिया है, जबकि कांग्रेस ने राज्य में अवैध खनन में मुख्यमंत्री चौहान तथा सत्तारूढ़ दल के अन्य नेताओं की संलिप्तता के आरोप लगाए हैं।मुख्यमंत्री चौहान ने संवाददाताओं से कहा, "आईपीएस अधिकारी कुमार (32) की हत्या दुखद घटना है। दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके परिवार के साथ है। इस हत्याकांड की तथ्यात्मक जांच हो सके, इसके लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत एक अधिकारी की जान चली गई। लेकिन कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है।"वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में कुमार की हत्या पर शोक जताते हुए आरोप लगाया कि राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है और इसमें मुख्यमंत्री का परिवार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक, सांसद तथा प्रभावशाली लोग शामिल हैं। जनता दल (युनाइटेड) के नेता शरद यादव ने भी नरेंद्र कुमार की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस बीच, कुमार के पिता केशव देव ने बेटे की हत्या को 'राजनीतिक षड्यंत्र' करार देत हुए स्थानीय पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कहा, "यदि कोई आईपीएस अधिकार ट्रैक्टरों की जांच करे तो उसके साथ कोई न कोई पुलिस बल अवश्य होता है, लेकिन घटना के वक्त नरेंद्र के साथ कोई पुलिस बल नहीं था। यदि पुलिस बल साथ होता तो यह घटना नहीं होती।"
ग्वालियर में संवाददाताओं से बातचीत में केशव देव ने भाजपा के एक विधायक पर अपनी बहू को धमकी देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "मेरी बहू मधुरानी तेवतिया, जो आईएएस अधिकारी है, की भाजपा विधायक मोहन शर्मा से तीखी बहस हुई थी, जिसके कारण 15 दिन पहले उसका तबादला कर दिया गया। विधायक लगातार मेरे बेटे व बहू को धमकी दे रहे थे।" मधुरानी तेवतिया गर्भवती हैं और फिलहाल वह मातृत्व अवकाश पर हैं।
वर्ष 2009 के आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार ढाई माह पहले ही बामौर में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात हुए थे। गुरुवार को उन्होंने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच के लिए रोका तो चालक ने उसे सड़क से नीचे उतार दिया और जब नरेंद्र ने उसका पीछा किया तो उसने ट्रॉली को पलट दिया, जिसकी चपेट में आकर नरेंद्र की मौत हो गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top