आस्टेलिया ने जीती सीबी सीरीज
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर कॉमनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे और अंतिम फाइनल मैच में मैकाय का शानदार प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ब्रेट ली (32) और मैकाय (28) की बदौलत इस स्कोर तक पहुंच पाया। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके विपरीत श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही।उसके चोटी के चार बल्लेबाज 53 रन तक पवेलियन लौट गए थे। उपुल थरंगा (71) ने उम्मीदें बनाए रखीं लेकिन उनके आउट होते हुए ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम 48.5 ओवर में 215 रन पर समेट दी। मैकाय ने 28 रन देकर पांच, ली ने 59 रन देकर तीन और शेन वाटसन ने 13 रन देकर दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पहला फाइनल 15 रन से जीता था लेकिन श्रीलंका ने एडिलेड में ही खेले गए दूसरे फाइनल में आठ विकेट से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की थी। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता की तीसरी टीम भारत पहले ही बाहर हो गई थी। श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top