सलमान ने बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्में तो कमाई के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बनाती ही हैं अब उन्होंने खुद भी एक रिकॉर्ड बनाया है। सलमान ने फिल्म दबंग-2 के लिए पूरा का पूरा कमालिस्तान स्टूडियो 15 दिनों के लिए बुक करा लिया है। बॉलीवुड में किसी फिल्म के लिए पूरा स्टूडियो पहली बार बुक कराया गया है।जब तक फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक स्टूडियो की 12 यूनिट्स किसी और निर्माता को किराए पर नहीं दी जाएंगी। सल्लू के भाई अरबाज खान की फिल्म दबंग-2 की कहानी कानपुर पर आधारित है, जिसके लिए स्टूडियो में कानुपर का सेट लगाया गया है। 80 सुरक्षाकर्मी सेट की रखवाली करेंगे। अभिनेता के बॉडीगार्ड शेरा ने बताया कि फिल्म की 12 दिन की शूटिंग के लिए 15 दिन स्टूडियो बुक कराया गया है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना आए। लगता है सल्लू मियां आराम से शूटिंग करने के मूड में हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्में तो कमाई के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बनाती ही हैं अब उन्होंने खुद भी एक रिकॉर्ड बनाया है। सलमान ने फिल्म दबंग-2 के लिए पूरा का पूरा कमालिस्तान स्टूडियो 15 दिनों के लिए बुक करा लिया है। बॉलीवुड में किसी फिल्म के लिए पूरा स्टूडियो पहली बार बुक कराया गया है।जब तक फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक स्टूडियो की 12 यूनिट्स किसी और निर्माता को किराए पर नहीं दी जाएंगी। सल्लू के भाई अरबाज खान की फिल्म दबंग-2 की कहानी कानपुर पर आधारित है, जिसके लिए स्टूडियो में कानुपर का सेट लगाया गया है। 80 सुरक्षाकर्मी सेट की रखवाली करेंगे। अभिनेता के बॉडीगार्ड शेरा ने बताया कि फिल्म की 12 दिन की शूटिंग के लिए 15 दिन स्टूडियो बुक कराया गया है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना आए। लगता है सल्लू मियां आराम से शूटिंग करने के मूड में हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें