फिलहाल नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम: रेड्डी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के चलते देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जोरों से चल रही अफवाहों के बीच सरकार ने गुरूवार को इस बात से इनकार किया कि पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव के बाद इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी।केद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने यहां ढांचागत मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के फैसलों की जानकारी देने के बाद पत्रकरों द्वारा चुनावों के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, इस संबंध में जो अटकलें लगाई जा रही हैं वे सही नहीं हैं। रेड्डी ने कहा, फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने की कोई तैयारी नहीं है। पेट्रोल के दाम गत एक दिसंबर को 78 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे। तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैसोलीन का भाव 109 डालर प्रति बैरल था।इसके बाद पांच विधानसभाओं के चुनाव के मद्देनजर पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैसोलान के भाव 125 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों में उछाल को देखते हुए तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दाम पर कम से कम चार रूपए प्रति लीटर की वृद्धि चाहती हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top