टैबलेट की खूबियां
नई दिल्ली। आईटी उपकरण बनाने वाली कंपनी आसुस ने टैबलेट बाजार में बड़ी हिस्सेदारी के लक्ष्य के साथ पीसी, टैबलेट और स्मार्टफोन तीनों की खूबियों से लैस ई पैड ट्रांसफोर्मर प्राइम गुरूवार को भारतीय बाजार में उतारा।टैबलेट बाजार में आसुस का यह उत्पाद अपने किस्म का अनोखा है। एन्वीडिया टेग्रो थ्री द्वारा संचालित इस ई पैड में पहली बार पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट के साथ ही स्मार्टफोन में मौजूद खूबियों को भी समाहित किया गया है। इस टैबलेट के साथ कीबोर्ड भी है। इसे जोड़कर या अलग करके दोनों तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। टैबलेट के इस्तेमाल के लिए की बोर्ड रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें मोबाइल डॉक कीबोर्ड के अलावा अल्ट्रा वाइड 178 व्यूइंग एंगल वाला स्क्रैच रसिस्टेंट स्क्रीन, आठ मेगापिक्सल कैमरा, 18 घटें तक चलने वाली बैटरी, उन्नत ध्वनि प्रणाली, थ्रीडी गेमिंग और वाईफाई की सुविधा भी है। खासतौर से गेमिंग के लिए यह अन्य टेबलेटों की सीमाओं से कहीं बहुत आगे है। इसमें आधुनिक वाटर इफेक्ट के साथ जबरदस्त थ्रीडी इफेक्ट का एहसास होता है।आसुस टेक्नोलाजीस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के प्रबंध निदेशक (सिस्टम्स बिजनेस ग्रुप) अलेक्स हुआंग के अनुसार यह ई पैड अन्य टैबलेटों सें बिल्कुल अलग है। कीमत और प्रौद्योगिकी दोनों के लिहाज से बाजार में मौजूद समकक्ष उत्पादों की तुलना में यह बेजोड़ है। वहीं एन्वीडिया के एशिया साउथ के प्रबंध निदेशक विशाल धूपर ने कहा, ट्रांसफार्मर प्राइम आपके हाथों में संपूर्ण मल्टीमीडिया है जिसे आप अपने हिसाब से जैसा चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं।ट्रांसफार्मर प्राइम की इन खूबियों के लिए उपभोक्ताओं को अपनी जेंबे कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती हैं। कंपनी ने इस ई पैड की कीमत भारतीय बाजार के लिए 50 हजार रूपए रखी है।
नई दिल्ली। आईटी उपकरण बनाने वाली कंपनी आसुस ने टैबलेट बाजार में बड़ी हिस्सेदारी के लक्ष्य के साथ पीसी, टैबलेट और स्मार्टफोन तीनों की खूबियों से लैस ई पैड ट्रांसफोर्मर प्राइम गुरूवार को भारतीय बाजार में उतारा।टैबलेट बाजार में आसुस का यह उत्पाद अपने किस्म का अनोखा है। एन्वीडिया टेग्रो थ्री द्वारा संचालित इस ई पैड में पहली बार पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट के साथ ही स्मार्टफोन में मौजूद खूबियों को भी समाहित किया गया है। इस टैबलेट के साथ कीबोर्ड भी है। इसे जोड़कर या अलग करके दोनों तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। टैबलेट के इस्तेमाल के लिए की बोर्ड रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें मोबाइल डॉक कीबोर्ड के अलावा अल्ट्रा वाइड 178 व्यूइंग एंगल वाला स्क्रैच रसिस्टेंट स्क्रीन, आठ मेगापिक्सल कैमरा, 18 घटें तक चलने वाली बैटरी, उन्नत ध्वनि प्रणाली, थ्रीडी गेमिंग और वाईफाई की सुविधा भी है। खासतौर से गेमिंग के लिए यह अन्य टेबलेटों की सीमाओं से कहीं बहुत आगे है। इसमें आधुनिक वाटर इफेक्ट के साथ जबरदस्त थ्रीडी इफेक्ट का एहसास होता है।आसुस टेक्नोलाजीस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के प्रबंध निदेशक (सिस्टम्स बिजनेस ग्रुप) अलेक्स हुआंग के अनुसार यह ई पैड अन्य टैबलेटों सें बिल्कुल अलग है। कीमत और प्रौद्योगिकी दोनों के लिहाज से बाजार में मौजूद समकक्ष उत्पादों की तुलना में यह बेजोड़ है। वहीं एन्वीडिया के एशिया साउथ के प्रबंध निदेशक विशाल धूपर ने कहा, ट्रांसफार्मर प्राइम आपके हाथों में संपूर्ण मल्टीमीडिया है जिसे आप अपने हिसाब से जैसा चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं।ट्रांसफार्मर प्राइम की इन खूबियों के लिए उपभोक्ताओं को अपनी जेंबे कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती हैं। कंपनी ने इस ई पैड की कीमत भारतीय बाजार के लिए 50 हजार रूपए रखी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें