ग्रामीण दीवारें बुलंद करेगी आवाज
शहर की भागदौड़ की जिन्दगी और तंगगलियों से निकल को गांवो की तरफ जाने वालों को अब गांव की दीवारें खास बाते बतियातें नजर आएगी। अब तलक खामोशी और बदरंगी की शिकार गांवो की दिवारें नए कलेवर और जल जनजागरण के नारों से रंगीन नजर आएगी, राज्य भर में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, सीसीडीयू के जागरण अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत में जल चेतना को लेकर विलेज वेल पेन्टिग को खास आधार बनाया जाएगा। राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन सीसीडीयू के आईईसी ज़्न्सलटेंट अशोक्सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अभावग्रस्त ईलाकों में सपूर्ण पेयजल आपूर्ति क्े लिए कई महत्वकंक्षी योजनाओं क्ो धरातल पर उतारा जा रहा है। वही राज्य भर में मौजूद पेयजल ज़ी गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है उसी क़े साथसाथ आम जनमानस में पानी के अपव्यय को रोक्ने, वर्षा जल संग्रहण करने, भूजल के क़्ृत्रिम भरण की योजना, पेयजल स्त्रोतो की साफ सफाई रखने, पानी के बेवजह संग्रहण से बचाव व पानी की संपूर्ण गुणवत्ता की बात ज़्ो भी फैलाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जहां आगामी वित वर्ष में राज्य भर में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के माध्यम से पेजयल को लेकर वृहद जन जागरण अभियान चलाया जायेगा इसी अभियान के अन्तर्गत जिले की 380 ग्राम पंचायतों पर विलेज वाल पेन्टिग विशेष तौर पर आम जनता में जनजागरण का संदेश देगी इसके अलावा स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा जल जनजागरण के तरानों को अपने देशी अंदाज में प्रस्तुत किया जायेगा। वही आम आवाम में पेयजल की गुणवत्ता और पेयजल के अपव्यय को रोकने के लिए कई आधारों को जनचेतना की मुहिम में शामिल किया जायेगा। इसके अलावा जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालय पर आगामी दिनों में जल सरंक्षण, जल अपव्यय रोकने, वर्षा जल संग्रहण की बात स्कूलो और भवनों से वर्षा जल एकत्रित करने , सार्वजनिक जलाशयों की सफाई रखने और पानी के एकएक बूंद की कीमत पहचानने वाले संदेशों को विभिन्न रंगो व चित्रो के माध्यम से बैनर, होडिग्स के जरिए लोगो के सामने उतारा जायेगा। सिंह के मुताबिक आमजन मानस सीधे पकड़ रखने वाले विभिन्न आधारों को राजस्थान राज्य एवं जल स्वच्छता मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता कार्यक्रम सीसीडीयू राज्य भर में जनचेतना की मुहिम को चलायेगा। इस मुहिम का मकसद राज्य की जनता को मौजूदा पेयजल और उनके विभिन्न स्त्रोतो को लेकर न केवल गंभीर करना है बल्कि उनका सीधा जुड़ाव इन पेजयल दाताओं से करना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें