एप्पल ने बेचे 30 लाख आईपैड
सैन फ्रांसिस्को। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल ने सोमवार को घोषणा की कि उसके नए आईपैड की बिक्री 30 लाख तक पहुंच गई है। कम्पनी ने पिछले शुक्रवार को ही नया आईपैड बाजार में उतारा था। एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) फिलिप शिलर ने कहा कि नया आईपैड बहुत सफल रहा। अब तक इसकी बिक्री 30 लाख पर पहुंच चुकी है।यह अब तक का सबसे मजबूत व कामयाब आईपैड रहा। उपभोक्ताओं को नए आईपैड की खूबियां पसंद आ रही हैं। इस शुक्रवार तक यह आईपैड दुनियाभर के लोगों के हाथों में होगा। फिलिप ने कहा कि हमने इस सप्ताहांत रिकॉर्ड बनाया है, जिसे लेकर हम रोमांचित हैं। तीसरी पीढ़ी के ये आईपैड अभी 12 देशों व क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। इस शुक्रवार से 24 और देशों में ये आईपैड मिलने लगेंगे। नए एप्पल टैबलेट में कम्पनी ने पहली बार 4जी तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसमें एचडी कैमरा व तेज चलने वाला प्रोसेसर भी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top