भारत की विराट जीत
मीरपुर। विराट कोहली की तूफानी पारी (183 रन), रोहित शर्मा की दबंग बल्लेबाजी (68 रन) और सचिन तेंदुलकर की हौसला अफजाही शुरूआत (52 रन) ने एशिया कप के पांचवे मैच में भारत के सिर पर जीत का सेहरा बांध दिया। रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए इस रोमांचक मुकाबले में जीत के लक्ष्य 330 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 47.5वें ओवर में 13 गेंद और 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। हालांकि इस जीत के बाद भी भारत के फाइनल में खेलने की स्थिति फिलहाल नहीं बनी है। बांग्लादेश से मिली अप्रत्याशित हार ने टूर्नामेंट में उसके समीकरण बिगाड़ दिए। नौ अंकों के साथ पाकिस्तान तालिका में शीर्ष पर है। अगर श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देता है तो या फिर बांग्लादेश श्रीलंका को बिना बोनस पाइट के मात दे देता है तो भारत की टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
तूफानी पारी का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली 148 गेंदों पर 183 रन बनाकर 47.1 वें ओवर में पेवेलियन लौटे। उन्हें उमर गुल की गेंद पर मोहम्मद हाफीज ने लपका। इससे पहले रोहित शर्मा (68) ने उनका बखूबी साथ निभाया पर 46वें ओवर में रोहित शर्मा 68 रन बनाकर उमर गुल की गेंद पर शाहीद अफरीदी के हाथों कैच दे बैठे। भारत की की शुरूआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर खाता खोले बिना ही चलते बने। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही वे पगबाधा आउट करार दिए गए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हाफिज ने गंभीर का विकेट झटका। इसके बाद सचिन तेंदुलकर 52 रन बनाकर लपके गए। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की बदौलत 52 रन जोड़े। जीत का चौका कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने लगाया उनके साथ सुरेश रैना भी 12 रन जोड़कर नाबाद रहे।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हाफिज मोहम्द (105) और नासिर जमेशद ने (112) शानदार बल्लेबाजी की। यूनिस खान ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने 34 गेंद में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। भारत की ओर से प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा ने 2-2 विकेट लिए। इरफान पठान और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हाफिज मोहम्द (105) और नासिर जमेशद ने (112) शानदार बल्लेबाजी की। यूनिस खान ने भी शानदार बल्लेबाजी की मुजायरा पेश किया। उन्होंने 34 गेंद में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। भारत की ओर से प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा ने 2-2 विकेट लिए। इरफान पठान और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
हाफिज-जमशेद के बीच 224 रन की साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ठोस शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज हाफिज मोहम्मद और नासिर जमशेद ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों को आउट करने में टीम इण्डिया के पसीने छूट गए। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आए। एक विकेट के लिए भारतीय टीम तरस गई। हाफिज और जमशेद के बीच पहले विकेट के लिए 224 रनों की सझेदारी हुई।
35 वें ओवर में मिला पहला विकेट
भारत को पहला विकेट 35 वें ओवर में मिला। आर अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने नासिर जमेशद को इरफान पठान के हाथों कैच आउट करवाया। नासिर जमेशद ने 104 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद ही अशोक डिंडा ने भारत को दूसरी सफलता दिलवाई। उन्होंने हाफिज मोहम्मद का विकेट झटका। हाफिज ने 113 गेंद में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाए।
आठ गेंदबाज आजमाए
विकेट न मिलते देख कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आठ गेंदबाज आजमाए। भारत के लिए सबसे महंगे प्रवीण कुमार साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में77 रन दिए और 2 विकेट लिए। इरफान पठान की भी जमकर धुनाई हुई। इरफान ने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 69 रन दिए। अशोक डिंडा हालांकि किफायती साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए। सुरेश रैना ने2.2 ओवर में 15 रन दिए। राहुल शर्मा ने 3 ओवर में 19 रन दिए। यूसुफ पठान ने 5 ओवर में 30 रन दिए जबकि आर अश्विन ने 10 ओवर में 56रन देकर एक विकेट लिया। सचिन तेंदुलकर ने 1.4 ओवर में 12 रन दिए।
मीरपुर। विराट कोहली की तूफानी पारी (183 रन), रोहित शर्मा की दबंग बल्लेबाजी (68 रन) और सचिन तेंदुलकर की हौसला अफजाही शुरूआत (52 रन) ने एशिया कप के पांचवे मैच में भारत के सिर पर जीत का सेहरा बांध दिया। रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए इस रोमांचक मुकाबले में जीत के लक्ष्य 330 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 47.5वें ओवर में 13 गेंद और 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। हालांकि इस जीत के बाद भी भारत के फाइनल में खेलने की स्थिति फिलहाल नहीं बनी है। बांग्लादेश से मिली अप्रत्याशित हार ने टूर्नामेंट में उसके समीकरण बिगाड़ दिए। नौ अंकों के साथ पाकिस्तान तालिका में शीर्ष पर है। अगर श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देता है तो या फिर बांग्लादेश श्रीलंका को बिना बोनस पाइट के मात दे देता है तो भारत की टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
तूफानी पारी का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली 148 गेंदों पर 183 रन बनाकर 47.1 वें ओवर में पेवेलियन लौटे। उन्हें उमर गुल की गेंद पर मोहम्मद हाफीज ने लपका। इससे पहले रोहित शर्मा (68) ने उनका बखूबी साथ निभाया पर 46वें ओवर में रोहित शर्मा 68 रन बनाकर उमर गुल की गेंद पर शाहीद अफरीदी के हाथों कैच दे बैठे। भारत की की शुरूआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर खाता खोले बिना ही चलते बने। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही वे पगबाधा आउट करार दिए गए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हाफिज ने गंभीर का विकेट झटका। इसके बाद सचिन तेंदुलकर 52 रन बनाकर लपके गए। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की बदौलत 52 रन जोड़े। जीत का चौका कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने लगाया उनके साथ सुरेश रैना भी 12 रन जोड़कर नाबाद रहे।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हाफिज मोहम्द (105) और नासिर जमेशद ने (112) शानदार बल्लेबाजी की। यूनिस खान ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने 34 गेंद में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। भारत की ओर से प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा ने 2-2 विकेट लिए। इरफान पठान और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हाफिज मोहम्द (105) और नासिर जमेशद ने (112) शानदार बल्लेबाजी की। यूनिस खान ने भी शानदार बल्लेबाजी की मुजायरा पेश किया। उन्होंने 34 गेंद में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। भारत की ओर से प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा ने 2-2 विकेट लिए। इरफान पठान और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
हाफिज-जमशेद के बीच 224 रन की साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ठोस शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज हाफिज मोहम्मद और नासिर जमशेद ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों को आउट करने में टीम इण्डिया के पसीने छूट गए। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आए। एक विकेट के लिए भारतीय टीम तरस गई। हाफिज और जमशेद के बीच पहले विकेट के लिए 224 रनों की सझेदारी हुई।
35 वें ओवर में मिला पहला विकेट
भारत को पहला विकेट 35 वें ओवर में मिला। आर अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने नासिर जमेशद को इरफान पठान के हाथों कैच आउट करवाया। नासिर जमेशद ने 104 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद ही अशोक डिंडा ने भारत को दूसरी सफलता दिलवाई। उन्होंने हाफिज मोहम्मद का विकेट झटका। हाफिज ने 113 गेंद में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाए।
आठ गेंदबाज आजमाए
विकेट न मिलते देख कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आठ गेंदबाज आजमाए। भारत के लिए सबसे महंगे प्रवीण कुमार साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में77 रन दिए और 2 विकेट लिए। इरफान पठान की भी जमकर धुनाई हुई। इरफान ने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 69 रन दिए। अशोक डिंडा हालांकि किफायती साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए। सुरेश रैना ने2.2 ओवर में 15 रन दिए। राहुल शर्मा ने 3 ओवर में 19 रन दिए। यूसुफ पठान ने 5 ओवर में 30 रन दिए जबकि आर अश्विन ने 10 ओवर में 56रन देकर एक विकेट लिया। सचिन तेंदुलकर ने 1.4 ओवर में 12 रन दिए।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें