"जरूरत पड़ी तो त्रिवेदी को हटाएंगे"
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर ऎसी स्थितियां बनी तो त्रिवेदी को मंत्री पद से हटाया जा सकता है। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की ओर से भेजे गए संदेश के बारे में जब प्रधानमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर इस्तीफे जैसी स्थिति बनती है तो इस पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि दिनेश त्रिवेदी ने अभी तक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। सरकार ने संसद के दोनों सदनों में साफ किया कि प्रधानमंत्री को त्रिवेदी का इस्तीफा नहीं मिला है। लोकसभा में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री को ममता का संदेश मिला है। इस पर गौर किया जा रहा है। जब भी फैसला होगा, सदन को सूचित कर दिया जाएगा। राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री राजीव शुक्ला ने भी यही बात कही।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top