बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षाएं गुरूवार से शुरू हो गई। राज्य भर में 4762 परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक एक ही पारी में परीक्षाएं शुरू हुई। इसके लिए बोर्ड ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ ही कुछ परिवर्तन भी किए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुभाष्ा गर्ग के अनुसार इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। परीक्षा में नकल रोकने के पक्के इंतजाम हैं।
तीन जिले अतिसंवेदनशील
बोर्ड परीक्षाओं में इस बार नए 258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जोधपुर, बाड़मेर और दौसा जिलों को अतिसंवेदनशील माना गया है। इन जिलों कीप्रत्येक तहसील में दो उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। साथ ही 46 परीक्षा केद्रों को संवेदनशील और 69 परीक्षा केद्रों को अतिसवेंदनशील बताया गया है। इन केद्रों पर होमगार्ड के साथ ही पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।
उसी दिन भेजनी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं
परीक्षा होने के बाद उसी दिन राज्य के तमाम केंद्रों से उसी दिन उत्तर पुस्तिकाएं अजमेर मंगवा ली जाएंगी। किसी भी परीक्षा केद्र से अगले दिन उत्तर पुस्तिकाएं आई तो मान्य नहीं होंगी। जोधपुर, बाड़मेेर, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू, दौसा और करौली जिलों के सभी परीक्षा केद्रों पर बोर्ड के प्रश्नपत्र अलमारी से निकालते और छात्रों को बांटते हुए हर रोज वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इसकी पूरी कैसेट या सीडी रोजाना बोर्ड कार्यालय अजमेर भेजी जाएगी।
एसपी- कलक्टर करेंगे निरीक्षण
इस बार एग्जाम को नकल फ्री बनाने के लिए बोर्ड ने हर संभव कदम उठाए हैं। भारी पुलिस और होमगार्ड बंदोबस्त के बावजूद पुलिस महानिदेशक से निर्देश जारी कराए हैं। किसी भी जिले में एसपी और कलक्टर किसी भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर सकेगें और कहीं भी गड़बड़ होने पर सीधे बोर्ड डायरेक्टर को सूचना देगें।
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षाएं गुरूवार से शुरू हो गई। राज्य भर में 4762 परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक एक ही पारी में परीक्षाएं शुरू हुई। इसके लिए बोर्ड ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ ही कुछ परिवर्तन भी किए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुभाष्ा गर्ग के अनुसार इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। परीक्षा में नकल रोकने के पक्के इंतजाम हैं।
तीन जिले अतिसंवेदनशील
बोर्ड परीक्षाओं में इस बार नए 258 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जोधपुर, बाड़मेर और दौसा जिलों को अतिसंवेदनशील माना गया है। इन जिलों कीप्रत्येक तहसील में दो उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। साथ ही 46 परीक्षा केद्रों को संवेदनशील और 69 परीक्षा केद्रों को अतिसवेंदनशील बताया गया है। इन केद्रों पर होमगार्ड के साथ ही पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।
उसी दिन भेजनी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं
परीक्षा होने के बाद उसी दिन राज्य के तमाम केंद्रों से उसी दिन उत्तर पुस्तिकाएं अजमेर मंगवा ली जाएंगी। किसी भी परीक्षा केद्र से अगले दिन उत्तर पुस्तिकाएं आई तो मान्य नहीं होंगी। जोधपुर, बाड़मेेर, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू, दौसा और करौली जिलों के सभी परीक्षा केद्रों पर बोर्ड के प्रश्नपत्र अलमारी से निकालते और छात्रों को बांटते हुए हर रोज वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इसकी पूरी कैसेट या सीडी रोजाना बोर्ड कार्यालय अजमेर भेजी जाएगी।
एसपी- कलक्टर करेंगे निरीक्षण
इस बार एग्जाम को नकल फ्री बनाने के लिए बोर्ड ने हर संभव कदम उठाए हैं। भारी पुलिस और होमगार्ड बंदोबस्त के बावजूद पुलिस महानिदेशक से निर्देश जारी कराए हैं। किसी भी जिले में एसपी और कलक्टर किसी भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर सकेगें और कहीं भी गड़बड़ होने पर सीधे बोर्ड डायरेक्टर को सूचना देगें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें