अक्षय के साथ असिन हाउसफुल 2 में   
असिन और अक्षय की जोड़ी फिल्म हाउसफुल 2 में नजर आएगी। अक्षय के साथ असिन काफी समय से काम करना चाहती थीं वे कहती हैं मैं अक्षय को आदर्श मानती हूं क्योंकि वे अनुशासित जिंदगी जीते हैं फिर चाहे प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल लाइफ। अक्षय कई लोगों के रोल मॉडल हैं। वे मेहनती हैं और उनके साथ काम करके मैं बहुत खुश हूं। दो दशकों से फिल्में करने के बाद भी अक्षय सेट पर सही समय पर पहुंचते हैं वे कभी लेट नहीं होते। साजिद के साथ उनकी ट्युनिंग भी अच्छी है क्योंकि दोनों ने पहले हे बेबी और हाउसफुल में साथ काम किया है। असिन ने गजनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी फिल्म रेडी भी बड़ी हिट रही जिसमें सलमान खान के साथ वे दिखी थीं। असिन चुनिंदा फिल्में ही कर रही हैं। वे इस बारे में कहती हैं मैं साउथ में भी कम ही फिल्में करती हूं। बॉलीवुड में भी मेरा काम करने का वही तरीका है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top