नीली रिबन लगाकर मैदान पर उतरेंगे दिल्ली के खिलाड़ी
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी यूनिसेफ के भारत में बालिका बचाओ अभियान के तहत इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] मैचों के दौरान नीली रिबन पहनेंगे। डेयर टु केयर नाम के इस अभियान के तहत लड़कियों की समाज में बदलाव लाने में भूमिका के बारे में बताया जाएगा।डेयरडेविल्स ने यूनिसेफ के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की। डेयर टु केयर नाम के इस अभियान के तहत बताया जाएगा कि लड़कियां समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती है तथा उनके लिए शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित होने से वह अपनी क्षमता का विकास कर सकती हैं। इसके अलावा आईपीएल टिकट और सामान की बिक्री से जमा होने वाली धनराशि का कुछ हिस्सा भी डेयर टु केयर के कोष में जाएगा। डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कल कहा, भारत में युवा बच्चियों को बचाना हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम उन्हें अपना समर्थन और ताकत देंगे ताकि जरूरत पड़ने पर वे न कहने की स्थिति में हों। उनका समाज में इस तरह से विकास किया जाना चाहिए जिससे कि वे अपने घरों में अपनी बात रख सकें।उन्होंने कहा, मैं यह जानकर चौंक गया कि 14 से 17 साल की उम्र की 40 प्रतिशत लड़कियां स्कूल नहीं जाती और 50 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 साल से पहले हो जाती है। इसलिए इस डेयर टु केयर अभियान के जरिए मैं यूनिसेफ से वादा करता हूं कि इस महान कार्य के लिए हम हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top