बजट पर भारी तेंदुलकर  का बल्ला
नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के पिटारे से तो आम आदमी को कुछ नहीं मिला लेकिन क्रिकेट के भगवान के बल्ले से निकले महाशतक ने मंहगाई की मारी जनता पर राहत की बौछारें जरूर कर दी। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की पिच पर प्रणब दा को मात दे डाली। सचिन के करिश्मा ने करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल बाग बाग कर दिया। लम्बे समय से खराब फॉर्म में चल रहे क्रिकेट के "भगवान" सचिन बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में लौट आए बहुप्रतिक्षित 100वें शतक को पूरा कर लिया। सचिन ने अपना यह महाशतक 138 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए पूरा किया।
पीएम ने दी बधाई, ट्वीट का अंबार
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक पूरा होने पर जहां स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों और टीम इंडिया के सदस्यों ने खड़े होकर सचिन को बधाई दी, वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सचिन को तत्काल बधाई संदेश भेजा। उधर, टि्वटर और अन्य सोशल नेटवर्किग साइट्स पर भी सचिन को बधाईयों का तांता लग गया।इससे पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत को शानदार शुरूआत देते हुए सचिन ने 63 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए अपनी 161वीं फिफ्टी पूरी की। सचिन की इस फिफ्टी के साथ ही प्रशंसकों के बीच उनके महाशतक की उम्मीदें फिर से जाग उठी। उल्लेखनीय है कि सचिन ने गत वर्ष मार्च में अपना 99वां शतक पूरा किया था और तभी से उनके शतकों के शतक का इंतजार था।एशिया कप के चौथे लीग मुकाबले में भारत को गौतम गंभीर(11) के रूप में पहला झटका लगा। गंभीर को सफीउल इस्लाम ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया। गंभीर के बाद सचिन के साथ 148 रन की साझेदारी करने वाले विराट (66) रज्जाक के हाथों बोल्ड आउट हो गए। उनके स्थान सचिन का साथ देने सुरेश रैना क्रीज पर पहुंचे हैं।इससे पहले बांग्लादेश में टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयोजित इस मैच में टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत के इरादे से मैदान में उतरा है। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। बांग्लादेश को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जबकि भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।
मास्टर ब्लास्टर ने किया कड़ा अभ्यास
राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में भले ही सचिन तेंडुलकर के भी संन्यास की चर्चा हो रही हो, लेकिन इन बातों से बेपरवाह अपने 100वें शतक का पीछा कर रहे इस महान बल्लेबाज ने कल यहां वैकल्पिक नेट अभ्यास सत्र में पूरी गंभीरता के साथ भाग लिया। तेंडुलकर ने स्पिनर यूसुफ पठान और राहुल शर्मा को खेला और इसके अलावा नए गेंदबाजी कोच जो डावेस के लिए बल्लेबाजी की। क्षेत्ररक्षक कोच ट्रैवर पेन्नी के साथ भी सचिन ने अभ्यास किया। कोच डंकन फ्लेचर ने तेंडुलकर पर कड़ी निगाह रखी। नेट अभ्यास के बाद भी सचिन की कोच डंकन फ्लेचर के साथ लंबी वार्ता हुई।
भारत
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, गौतम गंभीर, सचिन तेंडुलकर, मनोज तिवारी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, रविंदर जडेजा, प्रवीण कुमार, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा और आर विनय कुमार।
बांग्लादेश
मुश्फिकर रहीम (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, अनामुल हक, इलियास सन्नी, इमरूल काएस, जाहुरूल इस्लाम, महमूदुल्लाह, मशरफी मुर्तजा, नासिर हुसैन, नाजिमुद्दीन, नजमुल हुसैन, शफियुल इस्लाम, शहादत हुसैन, शकिबुल हसन और तमीम इकबाल।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top