विराट पर आया नूपुर का दिल
नई दिल्ली। मैच फिक्सिंग के आरोप में घिरी बॉलीवुड एक्ट्रेस नूपुर मेहता टीम इण्डिया के प्लेयर विराट कोहली के साथ डेटिंग करना चाहती है। हाल ही में एक टीवी शो के दौरान नूपुर ने यह बात कही। शो के होस्ट ने जब नूपुर से पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को वह क्या थैंक्स करना चाहेगी तो उसने कहा कि वह थैंक्स तो कहेगी लेकिन डेटिंग फिक्स कराने की शर्त पर। इस पर शो के होस्ट शेखर सुमन ने कहा कि वह फिक्सिंग में खुद को शामिल नहीं करवाना चाहते। शेखर सुमन ने कहा कि वह इससे दूर ही रहना चाहते हैं। नूपुर ने कहा कि सलमान खान और शाहरूख खान की बजाय वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को ज्यादा पसंद करती है। नूपुर ने होस्ट से कोहली के साथ डेट फिक्स कराने की मांग कर डाली। नूपुर मेहता का श्रीलंकाई टीम के प्लेयर तिलकरत्ने दिलशान से अफेयर रह चुका है।
नई दिल्ली। मैच फिक्सिंग के आरोप में घिरी बॉलीवुड एक्ट्रेस नूपुर मेहता टीम इण्डिया के प्लेयर विराट कोहली के साथ डेटिंग करना चाहती है। हाल ही में एक टीवी शो के दौरान नूपुर ने यह बात कही। शो के होस्ट ने जब नूपुर से पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को वह क्या थैंक्स करना चाहेगी तो उसने कहा कि वह थैंक्स तो कहेगी लेकिन डेटिंग फिक्स कराने की शर्त पर। इस पर शो के होस्ट शेखर सुमन ने कहा कि वह फिक्सिंग में खुद को शामिल नहीं करवाना चाहते। शेखर सुमन ने कहा कि वह इससे दूर ही रहना चाहते हैं। नूपुर ने कहा कि सलमान खान और शाहरूख खान की बजाय वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को ज्यादा पसंद करती है। नूपुर ने होस्ट से कोहली के साथ डेट फिक्स कराने की मांग कर डाली। नूपुर मेहता का श्रीलंकाई टीम के प्लेयर तिलकरत्ने दिलशान से अफेयर रह चुका है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें