जनरल,स्लीपर,एसी-3 में बढ़ा किराया वापस
नई दिल्ली। नए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की मांग को पूरा कर दिया है। रेल मंत्री ने बढ़े हुए रेल किराए को वापस लेने की घोषणा की है। रॉय ने लोकसभा में रेल किराए में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की घोषणा की। जनरल,सैकेण्ड क्लास,स्लीपर,एसी-3 और एसी चेयर क्लास का बढ़ा हुआ किराया वापस लिया गया है। एसी-वन और एसी-2 का किराया वापस नहीं लिया गया है।
दिनेश त्रिवेदी ने रेल बजट के दौरान जनरल क्लास में 2 पैसे,सैकेण्ड क्लास में 3 पैसे,स्लीपर में 5 पैसे और एसी-वन में 30 पैसे,एसी-2 में 20 पैसे और एसी-थ्री में 10 पैसे की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के कारण त्रिवेदी को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। रेल किराए में वापसी की घोषणा करते हुए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा कि जनरल और स्लीपर क्लास में आम आदमी सफर करता है जबकि एसी क्लास में मध्य वर्ग के लोग सफर करते हैं
नई दिल्ली। नए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की मांग को पूरा कर दिया है। रेल मंत्री ने बढ़े हुए रेल किराए को वापस लेने की घोषणा की है। रॉय ने लोकसभा में रेल किराए में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की घोषणा की। जनरल,सैकेण्ड क्लास,स्लीपर,एसी-3 और एसी चेयर क्लास का बढ़ा हुआ किराया वापस लिया गया है। एसी-वन और एसी-2 का किराया वापस नहीं लिया गया है।
दिनेश त्रिवेदी ने रेल बजट के दौरान जनरल क्लास में 2 पैसे,सैकेण्ड क्लास में 3 पैसे,स्लीपर में 5 पैसे और एसी-वन में 30 पैसे,एसी-2 में 20 पैसे और एसी-थ्री में 10 पैसे की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के कारण त्रिवेदी को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। रेल किराए में वापसी की घोषणा करते हुए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा कि जनरल और स्लीपर क्लास में आम आदमी सफर करता है जबकि एसी क्लास में मध्य वर्ग के लोग सफर करते हैं

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें