IPL में ग्लैमर के तड़के की शुरूआत करेंगी केटी पेरी
आईपीएल को फटाफट क्रिकेट के साथ ही साथ चकाचौंध का खेल भी माना जाता है। खि‌लाड़ियों की देर रात पार्टी और चीयर लीडर को लेकर इस फॉर्मेट को एक नई पहचान मिली है। इस बार इस कारनामे की शुरूआत अमेरिका की मशहूर पॉप गायिका केटी पेरी करेंगी। केटी को अमेरिका से आईपीएल के उद्घाटन समारोह के लिए विशेष रूप से बुलाया गया है।बॉलीवुड और आईपीएल का रिश्ता शुरूआत से ही है क्योंकि कई बॉलीवुड हस्तियों की टीमें भी इसमे हिस्सा लेती हैं। प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी के साथ शाहरुख खान के बारे में सभी जानते है जो एक-एक टीम के मालिक है। इस बार इसके उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन के भी ‌शिरकत करने की बात सामने आ रही है। आईपीएल 5 का यह शुरूर 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। तीन अप्रैल के उद्घाटन समारोह का आयोजन चेन्नई के वाईएमसीए मैदान पर किया गया है और इसके अगले ही दिन से खिताब के लिए सभी टीमें आपस में भिड़ेगी। पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top