कॉन्डोम पहने की बाध्यता लागू  
लॉस एंजेलिस। अमरीका के कैलिफोर्निया स्टेट ने पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री के लिए नियम कड़े कर दिए हैं। सोमवार से शूटिंग से पहले कॉन्डोम पहने की बाध्यता लागू कर दी गई। पॉर्न फिल्मों की शूटिंग के दौरान बगैर कॉन्डोम एचआईवी(एड्स) के खतरे को ध्यान में रख कर यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में यहां के सबसे बड़े शहर लॉस एंजेलिस की सिटी काउंसिल ने इसी साल जनवरी में पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में कॉन्डोम संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दी थी। कॉन्डोम पहनने की बाध्यता वाला यह अध्यादेश अपनी तरह पहला मामला है।नए नियमों के अनुसार सोमवार से लॉस एंजेलिस में फिल्म निर्माताओं को पॉर्न शूटिंग की इजाजत तभी दी जाएगी जब फिल्म के एक्टर शूटिंग के दौरान कॉन्डोम के इस्तेमाल को सुनिश्चित करेंगे। इस अध्यादेश के बाद से एड्स हैल्थ कैयर फाउंडेशन ने देशभर में हस्ताक्षर अभियान छेड़ दिया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष माइकल विनस्टेन के अनुसार कॉन्डोम के इस्तेमाल की पाबंदी सुरक्षित एडल्ट फिल्मों की शूटिंग में सचमूच मील का पत्थर साबित होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top