थार महोत्सव 2012
हर तरफ गूंजेगे थार के तराने हर साल होने वाला थार महोत्सव इस बार अपनी ठसक और अपने नए अंदाज के चले बेहद खास होगा। हर बार की तरह इस बार भी थार में गीत गुनगुनाएं जाएंगे हर बाड़मेर का बाशिंदा इस आयोजन में शिरकत करेगा लेकिन अगर सब पहले से तय अनुशार रहा तो , इस आयोजन में भाग लेने वाले फ़नकारो की आवाज देश के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन और सबसे बड़े टीवी नेटवर्क ईटीवी के जरिये पूरे देश में सुने जाएंगे। पर्यटन विषय के जर्नलिस्ट व फोटोग्राफर थार उत्सव का कवरेज करेंगे। इतना ही नहीं आईटीडीसी की जनरल मैनेजर सुधा चंद्रा भी इसमें शिरकत करने बाड़मेर आएंगी। भारतीय पर्यटन विकास निगम नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ललित के पंवार ने बताया कि थार महोत्सव में पहली बार पर्यटन फोटोग्राफी के नामी फोटोग्राफर पॉल एफ गिलोटा थार उत्सव को कैमरे में कैद करने बाड़मेर आएंगे। इतना ही नहीं उनके साथ जाने माने पर्यटन लेखक भी आएंगे। थार से जुड़े रण कच्छ क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर आईटीडीसी आगामी दिनों में नई योजना बनाने को लेकर काम करेगा। उम्मीद है कि रण में पर्यटन के लिहाज से पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर आईटीडीसी, आरटीडीसी और जिला प्रशासन के बीच वार्ता का दौर हो सकता है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें