सूफी और मायड का होगा संगम ....
इस मर्तबा बाड़मेर के थार महोत्सव में जहा कई न्वाच्रो को शामिल किया गया है व्ही महाबार में आयोजित होने वाली खास साँझ में सूफी और मायड का ख़ास संगम मंच पर नजर आएगा . आगामी मार्च की बारह तारिक को थार की जमी पर उतरेगी सूफियाना सल्तनत और देश के ख्यातनाम सूफी गायक केलाश खेर बाड़मेर की धरा पर अपनी धमक बिखेरेगे .वही इस शाम को बाड़मेर के लोक कलाकार धोधे खान को समर्पित करने का ख्हस फेसला लिया गया है . इस शाम का आगाज धोधे खान की प्रफोर्मेस से होगा . वह लगातार दस मिनट तक अपना अलगोजा बजेगे . आगामी मार्च महीने में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव के दौरान बाडमेर की अक्षुण्ण सांस्कृतिक परम्परा को साक्षात उजागर किया जाएगा। और बीते साल रजा हसन की खास सुनहरी संध्या के बाद इस बार केलाश खेर बाड़मेर आ रहे है . वही उनकी इस शाम की शुरुआत मांगता गांव से पांच किलोमीटर दूर रेतीले टीलों के बीच स्थित दूधिया गांव ने अलगोजे के सुप्रसिद्ध वादक धोधे खां की सुरीली स्वर लहरियों से होगा . अपने ख़ास अंदाज से ही अपनी पहचान बना चुके धोधे खान के लिए जिला प्रसाशन इस लम्हे को धोधे खान की जिन्दगी का सबसे यादगार लम्हा बनाने के मानस में है । आगामी मार्च आयोजित होने वाले थार महोत्सव को लेकर जहा जिले की मुखिया डाक्टर वीणा प्रधान कई नवाचार को इस महोत्सव का खहा हिस्सा बनाने जा रहे हें वही इस आयोजन में बाड़मेर के ख्यातिनाम फ़नकारो को ख़ास जगह प्रदान की जाएगी और इसी कर्म में धोधे खान से कार्यक्रम का आगाज करना शामिल है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top