रेल बजट पेश
नई दिल्ली। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को संसद में पेश अपने रेल बजट में अधिक जोर सुरक्षा पर ही दिया। उन्होंने बजट में रेलवे सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में हर क्रॉसिंग पर फाटक होगा। रेल मंत्री ने कहा कि वे मौजूदा सुरक्षा उपायों से संतुष्ट नहीं हैं। बजट में रेलवे सेफ्टी अथॉरिटी के गठन की भी घोषणा की गई। उन्होंने सुरक्षा पर गठित काकोडकर समिति की सिफारिशों पर अमल करने की घोषणा की। रेल मंत्री ने कहा कि पटरियों पर मौत को किसी भी दृष्टि से स्वीकार नहीं किया जा सकता। मानव रहित क्रॉसिंग पर 70 फीसदी मौत बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा, जान है तो जहान है। रेल मंत्री ने रेलवे रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल के गठन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेलवे को जीरो एक्सीडेंट टॉलरेंस बनाया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top