बहुगुणा CM बने, लेकिन कितने दिन रहेंगे?
नई दिल्ली।। हरीश रावत की खुली बगावत और उनके समर्थकों की धमकी के बीच विजय बहुगुणा ने आखिरकार उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ले ली है। देहरादून के परेड ग्राउंड में जब बहुगुणा सीएम पद की शपथ ले रहे थे, तो वहां कांग्रेस के महज 15 विधायक मौजूद थे। ऐसे में अब सवाल यह है कि वह इस पद पर कितने दिन टिकेंगे? कहीं उनका हाल बीजेपी सरकार में सीएम बने नित्यानंद स्वामी की तरह तो नहीं होगा?
बहुगुणा के बहुमत का 'गुणा-भाग'
उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 32, बीजेपी के 31, बीएसपी के 3, निर्दलीय 3 और 1 यूकेडी विधायक है। कांग्रेस को निर्दलीय, यूकेडी समेत बीएसपी का समर्थन हासिल है। अब रावत की बगावत की बात। हरीश रावत खेमे का दावा है कि उनके साथ 17 विधायक हैं। रावत की बात में दम है और यह शपथ ग्रहण के दौरान दिखा भी। अब ऐसे में सवाल यह है कि अगर रावत के तेवर यही रहते हैं तो बहुगुणा विधानसभा में बहुमत कैसे जुटाएंगे?
हाई कमान ने दिया बहुगुणा का साथ
इससे पहले मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरीश रावत की खुली बगावत के बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में कड़ा फैसला लिया गया है। कोर ग्रुप ने यह फैसला किया है कि विजय बहुगुणा ही राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।
विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे बहुगुणा
उधर, रावत समर्थकों के बागी तेवर बरकरार हैं। कोर ग्रुप के फैसले के बाद अल्मोडा से सांसद और रावत समर्थक प्रदीप टम्टा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि विजय बहुगुणा उन्हें कतई स्वीकार नहीं हैं। उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि भले ही बहुगुणा सीएम पद की शपथ ले लें, लेकिन वह असेंबली का मुंह नहीं देख पाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top