मंगल सोमवार को होगा सबसे चमकीला
नई दिल्ली। लाल गृह मंगल पांच मार्च को पृथ्वी के सबसे करीब होगा। मंगल गृह को बिना किसी चश्मे के आसानी से देखा जा सकेगा। मंगल तीन मार्च को सूर्य के वितरीत दिशा में था। इसे पूर्व व पूर्वोत्तर में देखा जा सकेगा। मंगल अप्रेल के अंत तक सबसे चमकीला बना रहेगा। यह फरवरी 2013 तक रात्रि के आसमान में दिखता रहेगा लेकिन इसकी चमक धीरे-घीरे कम होती जाएगी।
नई दिल्ली। लाल गृह मंगल पांच मार्च को पृथ्वी के सबसे करीब होगा। मंगल गृह को बिना किसी चश्मे के आसानी से देखा जा सकेगा। मंगल तीन मार्च को सूर्य के वितरीत दिशा में था। इसे पूर्व व पूर्वोत्तर में देखा जा सकेगा। मंगल अप्रेल के अंत तक सबसे चमकीला बना रहेगा। यह फरवरी 2013 तक रात्रि के आसमान में दिखता रहेगा लेकिन इसकी चमक धीरे-घीरे कम होती जाएगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें