श्रीलंका 15 रन से हारा
ब्रिसबेन। सीबी सीरीज के पहले फाइनल में श्रीलेंका की पूरी टीम 49.2 गेंद में 306 रन पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया के 321 रन के विशाल लक्ष्य के आगे श्रीलंका ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। श्रीलंका का आखिरी विकेट मलिंगा के रूप में गिरा। धमिका प्रसाद 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल में बढ़त बना ली हैं। वार्नर को धमाकेदार शतक के लिए मैन ऑफदी मैच दिया गया।
थरंगा- कुलाशेख्ररा ने जगाई उम्मीद
एक समय लंका के पांच विकेट 146 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन उसके बाद थरंगा (60) और कुलाशेखरा (73) के बीच सातवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। इन दोनों के खेलने से लग रहा था कि श्रीलंका जीत हासिल कर लेगा लेकिन वाटसन ने थरंगा को और हसी ने कुलाशेखरा को आउट कर उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले हेराथ को वाटसन ने 5 रन के योग पर लंका को नौवां झटका दिया।
श्रीलंका ने की ठोस शुरूआत
इससे पहले आस्ट्रेलिया के 322 रन के जवाब में उतरी श्रीलंका टीम ने धमाकेदार शुरूआत दी। लेकिन नियमित अंतराल पर विकटे गिरने से लंकाई चीते दबाव में आ गए। श्रीलंका के आधे से ज्यादा खिलााड़ी 150 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए।
हसी ने चटकाए चार विकेट
तेज गेंदबाज डेविड हसी ने श्रीलंका के चार खिलडियों को आउट किया। वहीं ब्रेट ली और वाटस ने तीन- तीन विकेट मिले। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शुरूआती तीन विकेट लिए। मध्यक्रम के विकेटों को हसी ने आउट कर लंका को बैकफुट पर लाया। वही वाटसन ने आखिरी तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका अदा की।
वार्नर ने दिखाया बल्ले का दम
इससे पहले आस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के शानदार 163 रन की बदौलत 321 रन का विशाल स्कोर खडा किया। वार्नर ने 157 गेंद में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 163 रन का स्कोर किया। वहीं हसी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ओपनर वाडे और वार्नर ने शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। वाडे को 64 रन के योग पर कुलाशेखरा ने आउट किया। उसके बाद वाटसन को 21 रन के योग पर महरूफ ने आउट कर दूसरा झटका दिया।
आस्ट्रेलिया ने जल्दी- जल्दी दो विकेट खो दिए। क्रिश्चियन और हसी जल्दी आउट होकर चले गए। उसके बाद वार्नर ने कप्तान माइकल क्लार्क के साथ मिलकर पारी के स्कोर 250 के आगे पहुंचाया। क्लार्क को 37 रन के योग पर मलिंगा ने अपना शिकार बनाया। वार्नर अपनी शानदार पारी के दौरान एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने हसी के साथ मिलकर पारी के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
ब्रिसबेन। सीबी सीरीज के पहले फाइनल में श्रीलेंका की पूरी टीम 49.2 गेंद में 306 रन पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया के 321 रन के विशाल लक्ष्य के आगे श्रीलंका ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। श्रीलंका का आखिरी विकेट मलिंगा के रूप में गिरा। धमिका प्रसाद 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल में बढ़त बना ली हैं। वार्नर को धमाकेदार शतक के लिए मैन ऑफदी मैच दिया गया।
थरंगा- कुलाशेख्ररा ने जगाई उम्मीद
एक समय लंका के पांच विकेट 146 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन उसके बाद थरंगा (60) और कुलाशेखरा (73) के बीच सातवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। इन दोनों के खेलने से लग रहा था कि श्रीलंका जीत हासिल कर लेगा लेकिन वाटसन ने थरंगा को और हसी ने कुलाशेखरा को आउट कर उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले हेराथ को वाटसन ने 5 रन के योग पर लंका को नौवां झटका दिया।
श्रीलंका ने की ठोस शुरूआत
इससे पहले आस्ट्रेलिया के 322 रन के जवाब में उतरी श्रीलंका टीम ने धमाकेदार शुरूआत दी। लेकिन नियमित अंतराल पर विकटे गिरने से लंकाई चीते दबाव में आ गए। श्रीलंका के आधे से ज्यादा खिलााड़ी 150 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए।
हसी ने चटकाए चार विकेट
तेज गेंदबाज डेविड हसी ने श्रीलंका के चार खिलडियों को आउट किया। वहीं ब्रेट ली और वाटस ने तीन- तीन विकेट मिले। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शुरूआती तीन विकेट लिए। मध्यक्रम के विकेटों को हसी ने आउट कर लंका को बैकफुट पर लाया। वही वाटसन ने आखिरी तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका अदा की।
वार्नर ने दिखाया बल्ले का दम
इससे पहले आस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के शानदार 163 रन की बदौलत 321 रन का विशाल स्कोर खडा किया। वार्नर ने 157 गेंद में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 163 रन का स्कोर किया। वहीं हसी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ओपनर वाडे और वार्नर ने शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। वाडे को 64 रन के योग पर कुलाशेखरा ने आउट किया। उसके बाद वाटसन को 21 रन के योग पर महरूफ ने आउट कर दूसरा झटका दिया।
आस्ट्रेलिया ने जल्दी- जल्दी दो विकेट खो दिए। क्रिश्चियन और हसी जल्दी आउट होकर चले गए। उसके बाद वार्नर ने कप्तान माइकल क्लार्क के साथ मिलकर पारी के स्कोर 250 के आगे पहुंचाया। क्लार्क को 37 रन के योग पर मलिंगा ने अपना शिकार बनाया। वार्नर अपनी शानदार पारी के दौरान एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने हसी के साथ मिलकर पारी के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
नहीं चले श्रीलंकाई गेंदबाज
श्रीलंका की तरफ से कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया। किसी भी गेंदबाज को आसानी से विकटे नहीं मिला। मलिंगा, कुलाशेखरा और प्रसाद उतने किफायती नहीं रहे। महरूफ और प्रसाद को मिला 2-2 विकेट।
बारिश ने भी डाली बाधा
बेस्ट ऑफ थ्री के पहले फाइनल में बारिश ने मैच में खलल डाली। पहले 10वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। उसके बाद 27वें ओवर में मैच की वजह से मैच रोकना पड़ा।
क्लार्क की वापसी
आस्ट्रलियाई कप्तान चोट के बाद दुबारा टीम में वापसी की हैं. उनकी जगह फारेस्ट को आराम दिया गया हैं।
श्रीलंका की तरफ से कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया। किसी भी गेंदबाज को आसानी से विकटे नहीं मिला। मलिंगा, कुलाशेखरा और प्रसाद उतने किफायती नहीं रहे। महरूफ और प्रसाद को मिला 2-2 विकेट।
बारिश ने भी डाली बाधा
बेस्ट ऑफ थ्री के पहले फाइनल में बारिश ने मैच में खलल डाली। पहले 10वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। उसके बाद 27वें ओवर में मैच की वजह से मैच रोकना पड़ा।
क्लार्क की वापसी
आस्ट्रलियाई कप्तान चोट के बाद दुबारा टीम में वापसी की हैं. उनकी जगह फारेस्ट को आराम दिया गया हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें