अखिलेश हो सकते हैं मुख्यमंत्री
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की शानदार जीत के बाद सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।समाजवादी पार्टी ने बुधवार सुबह 11 बजे राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें नवनिर्वाचित विधानमंडल दल की बैठक बुलाने और सरकार बनाने का दावा पेश करने पर विचार किया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मुलायम सिंह यादव ने फैसला लिया कि अखिलेश प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बैठक में आज शाम 4 बजे नवनिर्वाचित विधानमंडल की बैठक होगी जिसमें अखिलेश यादव को नेता चुना जा सकता है। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी आज ही पेश किया जा सकता है। शपथ ग्रहण होली के बाद होगा।हालांकि अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी की जीत के तुरंत बाद अपने संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ‘नेता जी’ ही होंगे। लेकिन सूत्र बताते हैं कि नवनिर्वाचित विधानमंडल और मुलायम सिंह के परिवार के लोगों की क्या राय बनती है इस पर भी बहुत कुछ तय होगा। प्रो. रामगोपाल यादव के विचार में मुख्यमंत्री की कमान अखिलेश को सौंपी जानी चाहिए जबकि शिवपाल यादव की राय में मुख्यमंत्री को मुलायम सिंह यादव को ही बनना चाहिए।सूत्रों का कहना है कि सपा में शीर्ष स्तर पर इस पर बात सहमति बनी है कि मंत्रिमंडल छोटा रखा जाए और उसमें ऐसे लोगों का शामिल किया जाए, जिनकी छवि साफ-सुथरी हो। अखिलेश यादव ने सपा सरकार की अपनी प्राथमिकताएं भी गिना दी हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनकल्याण योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें