अगले साल 2500 रेल डिब्बे होंगे हरित शौचालयों से लैस
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि अगले साल ढाई हजार सवारी डिब्बों में हरित शौचालय लगाये जाएंगे.ट्रेन के डिब्बों में पुराने जमाने के शौचालयों के कारण रेलवे को पटरियों में ज़ंग लगने से हर साल लगभग 350 करोड रूपये का नुकसान होता है.रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए कहा कि मल के कारण पर्यावरण की हानि और पटरियों की ज़ंग की समस्या लंबे समय से रेलवे की चिन्ता का कारण रही है. पटरियों में ज़ंग लगने से रेलवे को हर साल 350 करोड रूपये से अधिक की हानि होती है.उन्होंने बताया कि काकोदकर और पित्रोदा समितियों ने कहा है कि साफ, स्वच्छ और सुरक्षित रेल पर्यावरण पण्राली के दृष्टिकोण से पारंपरिक ‘ओपन डिस्चार्ज’ शौचालयों को ‘ग्रीन शौचालयों’ में बदलने की तत्काल जरूरत है.
त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिष्ठित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित बायो शौचालयों का उनकी कुशलता और औचित्य के संबंध में विस्तृत परीक्षण किया जा रहा है और अगले साल 2500 सवारी डिब्बों को इन बायो शौचालयों से लैस किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इनके अलावा कुछ प्रीमियम गाडियों में ‘वैक्यूम शौचालयों’ जैसे अलग किस्म के शौचालयों के परीक्षण की योजना है.

उन्होंने कहा कि इस परीक्षण के सफल होने के आधार पर और अधिक सवारी डिब्बों को इसी तरह के पर्यावरण अनुकूल शौचालयों से लैस किया जाएगा.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top