बच्चन परिवार ने अपनी बेटी का नाम 'आराध्या' रखालगता है ऐश की बेटी अभी से ही उनसे भी बड़ी स्टार बन गई हैं। जैसे ही लोगों को पता चला कि बच्चन परिवार ने अपनी बेटी का नाम आराध्या रखा है, हजारों लोगों ने इस नाम पर ट्वीट करना शुरू कर दिया। आराध्या नाम के लिए इतने ट्वीट आए हैं कि यह इंडिया में टॉप 10 ट्वीट टॉपिक में शामिल हो गई।हाल ही में ऑस्कर फंक्शन में शामिल ऐंजिलीना जोली की राइट लेग का भी एक फेक ट्विटर एकाउंट बन गया था, जिसे हजारों लोगों ने कुछ घंटों में ही फॉलो कर लिया। जिस तरह से बेबी बी के इस नाम पर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं, लगता है कि आराध्या अपने नाम के साथ ही ऐजिलीना जोली को भी टक्कर देने वाली हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top