गुजरात: SIT रिपोर्ट पर 13 फरवरी को सुनवाईअहमदाबाद: गुजरात हिंसा मामले में सौंपी गई एसआईटी की रिपोर्ट पर अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी। इस मामले में जाकिया जाफरी ने कोर्ट से यह पूछा कि क्या एसआईटी की रिपोर्ट मुकम्मल हैं जिसपर जज ने कहा कि अभी तक रिपोर्ट को पढ़ नहीं गया है।गुलबर्गा सोसायटी केस में एसआईटी की जांच रिपोर्ट गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 63 लोगों की भूमिका पर हैं।गुजरात दंगे की जांच के लिए बनाया गया विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को अहमदाबाद मजिस्ट्रेट कोर्ट में गुलबर्ग सोसायटी मामले में जांच रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में सौंपी। एसआईटी की यह रिपोर्ट गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जाकिया जाफरी की शिकायत पर है।हालांकि जकिया जाफरी ने मुख्यमंत्री और 63 अन्य खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जकिया पूर्व कांग्रेसी सांसद अहसन जाफरी की पत्नी हैं। जाफरी भी 2002 में गुलमर्ग सोसायटी में हुए दंगे में मारे गए थे। उस वक्त गुलमर्ग सोसायटी में 69 लोगों की मौत हुई हुई थी। राज्य में 2002 में हुए सांप्रदायिक दंगों में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। अदालत के सूत्रों ने बताया कि एसआईटी के अधिकारियों ने एक सीलबंद लिफाफे में मजिस्ट्रेटी अदालत को अंतिम रिपोर्ट सौंपी। इसका आदेश सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया था। एसआईटी का गठन भी न्यायालय ने किया था। अब मजिस्ट्रेट इस रिपोर्ट पर विचार करेंगे। यह रिपोर्ट उस दिन सौंपी गई है, जब गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को दंगों के दौरान निष्क्रियता और लापरवाही के लिए फटकार लगाई।
Home
»
»Unlabelled
» गुजरात: SIT रिपोर्ट पर 13 फरवरी को सुनवाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें