अर्जुन संग बेड शेयर करेंगी करीना
करीना कपूर अक्सर बेड सींस करने से इनकार करती हैं, लेकिन खबर है कि अपनी फिल्म 'हिरोइन' के लिए वह हॉट सीन्स भी करने को तैयार हैं। हालांकि, डायरेक्टर मधुर भंडारकर के पहली बार अप्रोच करने पर करीना ने साफ इंकार कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। खबर तो यह भी है कि करीना और अर्जुन रामपाल के बीच शूट किए जाने वाले इन सीन्स के लिए एक फाइव स्टार होटेल में कमरा भी बुक कर दिया गया है। इनकी शूटिंग आने वाली 20 मार्च को की जाएगी।
सूत्रों की मानें, तो सीन की शुरुआत करीना के स्मोक करने से होती है। उसके बाद वह ड्रिंक करती हैं और फिर इस सीक्वेंस का ऐंड अर्जुन और करीना के बेड शेयरिंग सीन्स से होता है। गौरतलब है कि करीना इन सीन्स को काफी सीरियसली ले रही हैं और मधुर से इनकी बारीकियों के बारे में पूछताछ कर रही हैं। वहीं, मधुर ने करीना ने इन सीन्स से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं किए जाने की बात कही है। और तो और, मधुर ने करीना के डिमांड के मुताबिक बेड सीन्स की शूटिंग के दौरान रूम में बहुत कम टेक्निकल स्टाफ रखने की बात भी मान ली है। दरअसल, करीना ने यह डिमांड इसलिए की थी, ताकि वह कम्फर्टेबल फील कर सकें। सूत्रों की मानें, तो मधुर ने सिर्फ तीन असिस्टेंट्स के साथ इन सीन्स की शूटिंग की हामी भर दी है। इस बारे में बात करने पर मधुर ने सिर्फ इतना कहकर बात को टाल दिया कि करीना बहुत ही कमिटेड और प्रफ़ेशनल ऐक्ट्रेस हैं। बहरहाल, देखने वाली बात यह होगी कि सैफ इन सीन्स पर क्या रिऐक्ट करते हैं!

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top