प्रदेश सरकार गूंगी-बहरी
धौलपुर। प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गूंगी-बहरी है, जिसे जनता की पीड़ा सुनाई नहीं देती है। इसलिए सरकार बदलेगी, तो प्रदेश की हालत सुधरेगी। वरना लोगों को पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी महरूम रहना पड़ेगा।
वे रविवार को धौलपुर स्थित अपने निवास सिटी पैलेस में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिघियों को संबोघित कर रही थीं। बैठक में जनप्रतिनिघियों ने सरकार की ओर से की जा रही धौलपुर क्षेत्र की उपेक्षा पर रोष जताया। बैठक में राजाखेड़ा विधायक रविन्द्र सिंह बोहरा, शहर विधायक अब्दुल सगीर आदि ने अवगत कराया कि इस इलाके के ज्यादातर लोगों की आजीविका का साधन चंबल नदी का रेता है, जिस पर पाबंदी लगाकर सरकार ने लोगों की आजीविका छीन ली है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top