कांग्रेस को अब कोई नहीं रोक सकता: राहुल
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी पूरी तरह से कांग्रेसी कल्चर में दिखे। बातें तो बहुत कीं लेकिन बड़े सलीके से। चेहरे पर आत्मविश्वास रहा। कहा कि युवाओं में बहुत ताकत है और वे यूपी को बदलने जा रहे हैं। कांग्रेस खड़ी हो गयी है, कार्यकर्ता एक साथ हैं इसलिए अब यूपी में कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता। जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा में यह भी कहा कि चुनाव में हर कोई वादे कर रहा है लेकिन उसका वादा झूठा है। हम यहां कोई वादा करने नहीं आये हैं क्योंकि हम काम में विश्वास करते हैं और बिना वादा किये हमने बुनकरों और किसानों के साथ अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है। चुनाव में परिणाम चाहे जो आये लेकिन हम यूपी को बदले बिना नहीं छोड़ेंगे।
तहबरपुर / निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार खरचलपुर तहबरपुर स्थित शंकर जी महाविद्यालय परिसर में सभा में राहुल गांधी ने कहा कि हम गांवों में वोट मांगने नहीं जाते बल्कि उनकी समस्याओं को समझने जाते हैं। हम कोई बड़े नेता नहीं हैं और ना ही हमारे पास बुजुर्गो का अनुभव है। उस अनुभव के आधार पर योजनाएं बनाते हैं। मनरेगा रहा हो या फिर बुनकरों, किसानों के लिए पैकेज की बात रही हो। अल्पसंख्यकों को आरक्षण की जरूरत है, इसे हमने उनके बीच जाकर समझा और उनकी जरूरत के अनुसार काम किये। हमने किसी पर कोई अहसान नहीं किया बल्कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च किया।
उन्होंने विकास के मुद्दे पर सपा-बसपा और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। कहा विपक्ष के लोग कभी आम आदमी के घर उसकी समस्या जानने के लिए नहीं पहुंचते। मैं जाता हूं तो मुझे पागल कहते हैं। चुनाव में पंजाब को कैलीफोर्निया और बुंदेलखंड को इजरायल बनाने की बात कहते हैं तो यूपी में बिजली देने की बात करते हैं। जब 22 साल में कोई बिजली का कारखाना खुला ही नहीं तो बिजली कहां से देंगे। संचालन जिलाध्यक्ष चुन्नन राय ने किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रसीद मसूद, सलीम शेरवानी, प्रत्याशीगण पूर्णमासी राम प्रजापति, विभूति निषाद आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व एमपी डॉ. संतोष सिंह, मधुसूदन त्रिपाठी, राजकुमार पाडेय आदि मौजूद थे।
माहुल/अहरौला/अंबारी प्रतिनिधियों के अनुसार फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के टिकुरिया गांव के मैदान में आयोजित सभा में कांग्रेस के युवराज ने कहा कि अगर केन्द्र द्वारा विकास के लिए भेजे गये धन से कारखाना लगा दिया गया होता तो आज लोगों के पास रोजगार होता और भत्ते की जरूरत ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज जब अल्पसंख्यकों को अलग से आरक्षण केन्द्र ने दिया तो सपा कहती है कि कम है। अगर कम है तो तीन बार सीएम थे तब क्यों नहीं दिया।
हाथी पत्ता खाता है लेकिन यूपी में पैसा खा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में लोगों को जेब में हाथ डालकर चलते देखा तो पूछा ऐसा क्यों करते हो तो जवाब मिला हाथी खा जायेगा। भाजपा ने ऐसे ही पैसा खाने वालों को अपने साथ ले लिया है। अंत में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नहीं आप जो इज्जत देते हो वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। परिणाम चाहे जो आये, यूपी की तस्वीर बदले बिना यूपी नहीं छोड़ूंगा। नौजवानों से कहा कि आप भी बदल दो यूपी को। जहां मेरी जरूरत पड़ी वहां खून, पसीना और समय सब देने को तैयार हूं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रसीद मसूद, सलीम शेरवानी, अरुण यादव, प्रत्याशी अजय नरेश यादव, मोहम्मद अतहर, आदि ने भी संबोधित किया। ज्ञानेन्द्र सिंह 'ज्ञानू', रामअवध यादव, लालसा राय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता एजाज अहमद व संचालन चन्द्रपाल यादव ने किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी पूरी तरह से कांग्रेसी कल्चर में दिखे। बातें तो बहुत कीं लेकिन बड़े सलीके से। चेहरे पर आत्मविश्वास रहा। कहा कि युवाओं में बहुत ताकत है और वे यूपी को बदलने जा रहे हैं। कांग्रेस खड़ी हो गयी है, कार्यकर्ता एक साथ हैं इसलिए अब यूपी में कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता। जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा में यह भी कहा कि चुनाव में हर कोई वादे कर रहा है लेकिन उसका वादा झूठा है। हम यहां कोई वादा करने नहीं आये हैं क्योंकि हम काम में विश्वास करते हैं और बिना वादा किये हमने बुनकरों और किसानों के साथ अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है। चुनाव में परिणाम चाहे जो आये लेकिन हम यूपी को बदले बिना नहीं छोड़ेंगे।
तहबरपुर / निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार खरचलपुर तहबरपुर स्थित शंकर जी महाविद्यालय परिसर में सभा में राहुल गांधी ने कहा कि हम गांवों में वोट मांगने नहीं जाते बल्कि उनकी समस्याओं को समझने जाते हैं। हम कोई बड़े नेता नहीं हैं और ना ही हमारे पास बुजुर्गो का अनुभव है। उस अनुभव के आधार पर योजनाएं बनाते हैं। मनरेगा रहा हो या फिर बुनकरों, किसानों के लिए पैकेज की बात रही हो। अल्पसंख्यकों को आरक्षण की जरूरत है, इसे हमने उनके बीच जाकर समझा और उनकी जरूरत के अनुसार काम किये। हमने किसी पर कोई अहसान नहीं किया बल्कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च किया।
उन्होंने विकास के मुद्दे पर सपा-बसपा और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। कहा विपक्ष के लोग कभी आम आदमी के घर उसकी समस्या जानने के लिए नहीं पहुंचते। मैं जाता हूं तो मुझे पागल कहते हैं। चुनाव में पंजाब को कैलीफोर्निया और बुंदेलखंड को इजरायल बनाने की बात कहते हैं तो यूपी में बिजली देने की बात करते हैं। जब 22 साल में कोई बिजली का कारखाना खुला ही नहीं तो बिजली कहां से देंगे। संचालन जिलाध्यक्ष चुन्नन राय ने किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रसीद मसूद, सलीम शेरवानी, प्रत्याशीगण पूर्णमासी राम प्रजापति, विभूति निषाद आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व एमपी डॉ. संतोष सिंह, मधुसूदन त्रिपाठी, राजकुमार पाडेय आदि मौजूद थे।
माहुल/अहरौला/अंबारी प्रतिनिधियों के अनुसार फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के टिकुरिया गांव के मैदान में आयोजित सभा में कांग्रेस के युवराज ने कहा कि अगर केन्द्र द्वारा विकास के लिए भेजे गये धन से कारखाना लगा दिया गया होता तो आज लोगों के पास रोजगार होता और भत्ते की जरूरत ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज जब अल्पसंख्यकों को अलग से आरक्षण केन्द्र ने दिया तो सपा कहती है कि कम है। अगर कम है तो तीन बार सीएम थे तब क्यों नहीं दिया।
हाथी पत्ता खाता है लेकिन यूपी में पैसा खा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में लोगों को जेब में हाथ डालकर चलते देखा तो पूछा ऐसा क्यों करते हो तो जवाब मिला हाथी खा जायेगा। भाजपा ने ऐसे ही पैसा खाने वालों को अपने साथ ले लिया है। अंत में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नहीं आप जो इज्जत देते हो वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। परिणाम चाहे जो आये, यूपी की तस्वीर बदले बिना यूपी नहीं छोड़ूंगा। नौजवानों से कहा कि आप भी बदल दो यूपी को। जहां मेरी जरूरत पड़ी वहां खून, पसीना और समय सब देने को तैयार हूं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रसीद मसूद, सलीम शेरवानी, अरुण यादव, प्रत्याशी अजय नरेश यादव, मोहम्मद अतहर, आदि ने भी संबोधित किया। ज्ञानेन्द्र सिंह 'ज्ञानू', रामअवध यादव, लालसा राय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता एजाज अहमद व संचालन चन्द्रपाल यादव ने किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें