करीना की मुसीबत पहले हां, फिर ना
मुंबई। शाहरूख खान और रोहित शेट्टी को एक साथ लेकर आने वाली फिल्म "चेन्नई एक्सपे्रस" में अगर रोहित की फेवरिट बेबो भी हो, तो वाकई फिल्म "हॉटेस्ट" बनतीं। इस फिल्म में लीड अभिनेत्री को लेकर बेबो और कैटरीना में से किसी एक को तय करने की चर्चा जोरों पर थी। आखिरकार करीना तैयार होने से बात भी बन गई। मगर इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित होने वाली करीना कपूर हाल ही में इस फिल्म से अलग हो गई हैं। कारण... वही डेट्स की समस्याएं। अब खबर है कि दीपिका पादुकोण से उनका वाला रोल करवाया जाएगा। उनसे बातचीत हो रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top